हममे से काफी लोगों को सविंग्स अकाउंट के बारे में पता होगा, इसके विशेषताओं के बारे में भी कई लोगों को पता होगा। Savings Account कई तरह के होते हैं, इसी में से एक है ‘Zero Balance Savings Account’ कई लोग ज़ीरो बैलेंस सविंग्स अकाउंट यूज भी कर रहें होंगे।
आज हम आपको जानकारी देंगे कि ‘Zero Balance Savings Account’ क्या है?, इसके क्या फायदे हैं? डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Zero Balance Savings Account क्या है?
ज़ीरो बैलेंस सविंग्स अकाउंट एक प्रकार का रेगुलर सविंग्स अकाउंट माना जा सकता है जो आपकी बचत को सेव रखने के साथ-साथ आपके जमा किए गए पैसों पर व्याज भी मिलता है। इसमें आपको मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं होती है। ज़ीरो बैलेंस सविंग्स अकाउंट को आप भारत के कई बैंकों में ऑनलाइन खोला जा सकता है।
Zero Balance Savings Account के फायदे क्या है?
एक ज़ीरो बैलेंस सविंग्स अकाउंट के कई फायदे हैं। Zero Balance Savings Account में मिनिमम बैलेंस न बनाए रखने के साथ-साथ और भी लाभ हैं।
No Minimum Balance (कोई न्यूनतम शेष नहीं)
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ज़ीरो बैलेंस सविंग्स अकाउंट में कोई न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह बैंक अकाउंट वेतनभोगी कर्मचारी और स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।
Easy to Open (खोलने में आसान)
Zero Balance Savings Account खोलने के लिए आपको बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। आप अपने फोन से ही घर बैठे ज़ीरो बैलेंस सविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए आपके पास PAN Card और आधार कार्ड होने चाहिए साथ ही आपके आधार कार्ड से आपका फोन नंबर भी लिंक होना चाहिए।
Mobile Banking and Net Banking (फोन बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा)
फोन बैंकिंग और नेट बैंकिंग के मदद से लगभग बैंक के सभी काम चुटकियों में कर सकते हैं। अब आपको पैसे की लेन-देन, चेक बुक ऑर्डर करने के लिए, डेबिट कार्ड ऑर्डर करने के लिए या FD शुरू करने के लिए आपको बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं, इन सभी कामों को आप घर बैठे अपने फोन से ही कर सकते हैं। ये सुविधा आपको बाकी सविंग्स अकाउंट के साथ-साथ ज़ीरो बैलेंस सविंग्स अकाउंट में भी मिलता है।
Easy Transaction (आसान लेनदेन)
Mobile Banking and Net Banking पैसों की लेनदेन क आसान बनाने के साथ आपके यूटिलिटी बिल पेमेंट, रेंट पेमेंट, बिजली बिल, फोन रिचार्ज भी करने का ऑप्शन देते हैं। जहां से आप बिना बैंक गए या बिल कही गए अपने फोन से ही ये छोटे बड़े काम घर बैठे कर सकते हैं।
Other Trending Posts: