अगर आपका किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है तो उसमें आपको मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है। अगर सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो आपको फाइन देना पड़ता है। अगर आप भी सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते है तो Zero Balance Savings Account ओपन कर सकते हैं। जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आज हम आपको जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले फ़ायदों के बारे में जानकारी देंगे।
जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट पर खाताधारकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें सबसे पहला फायदा है कि अगर आपके बैंक अकाउंट में एक रुपये ना हो तो भी आपका अकाउंट बंद नही होता है। जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को नेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको Zero Balance Savings Account पर ATM, मोबाइल बैंकिंग, पासबुक जैसी कई सुविधाएं बिल्कुल फ्री में मिलती है।
Zero Balance Savings Account के लिमिट्स
- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में आप अधिकतम 1 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
- अगर आप अपने अकाउंट में 1 लाख से ज्यादा राशि जमा करना चाहते हैं तो इस अकाउंट को सामान्य सेविंग अकाउंट में बदलना पड़ता है।
- इस अकाउंट में ट्रांजैक्शन की लिमिट भी कम होती है। अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो इस अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदलना पड़ता है।
- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में आपको FD, RD, क्रेडिट कार्ड और डीमैट अकाउंट, पर्सनल लोन जैसे ऑप्शन नहीं मिलते हैं।
Zero Balance Savings Account कैसे खुलवा सकते हैं?
- आप देश के किसी भी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसी के साथ आप Zero Balance Savings Account ऑनलाइन अपने फोन से भी खुद खोल सकते हैं।
- अकाउंट खोलने के बाद आप घर बैठे वीडियो कॉलिंग के जरिए KYC करवाने के बाद इस अकाउंट को यूज कर सकते हैं।
- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपके पास PAN कार्ड और आधार कार्ड का होना जरूरी हैं, इसी के साथ आपका आधार कार्ड आपके फोन नंबर से लिंक होना चाहिए।
उम्मीद करता हूँ कि अब आपको पता चल गया होगा कि Zero Balance Savings Account क्या है?, इसके फायदे क्या है? और Zero Balance Savings Account कैसे खुलवा सकते हैं?
Trending Post: