आज के समय में पर्सनल लोन लेना बहुत आसान हो गया है। पर्सनल लोन सेआप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, State Bank of India (SBI) अपने मोबाइल एप्लिकेशन SBI YONO पर प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन देता है।
SBI YONO APP पर यह सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध है और यहाँ से पर्सनल लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है। पर्सनल लोन लेने की यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है, इसलिए पर्सनल लोन लेने के लिए कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा नहीं करने होते और ना एसबीआई के ब्रांच में जाने की जरूरत होती है।
अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो एसबीआई योनो एप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SBI YONO Personal Loan Features
- Instant Loan Processing & Disbursement in just 4 clicks
- No physical documentation
- 24*7 availability through YONO
- No branch visit
- Low Processing Fees
YONO Personal Loan Eligibility
अगर आप SBI YONO App से Pre Approved Personal Loan की Eligibility चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप SMS पर PAPL” लिखकर 567676 पर भेज दें। थोड़ी देर के बाद आपके फोन पर SMS के द्वारा Eligibility की जानकारी मिल जाएगी।
Pre Approved Personal Loans के लिए कैसे आवेदन करें?
SBI योनो एप से सिर्फ चार क्लिक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। Eligibility चेक करने के बाद एसबीआई योनो एप से पर्सनल लोन लेने के लिए बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Step 1: Login to YONO
- Step 2: Click on Avail Now
- Step 3: Select Tenure & Amount
- Step 4: Enter OTP -> Amount Credited
Other Trending Post: