UAN Number क्या है? UAN कैसे पता करें और कैसे Activate करें?

UAN Number क्या है?

UAN का Full form Universal Account Number होता है। UAN Number 12 Digit का होता है जो PF Account Holders को दिया जाता है, जिसे EPFO (Employee Provident Fund Organization) Allot करता है।

जब भी आप किसी कंपनी में Job join करते हैं तो संभव है कि आपको EPF यानि Employee Provident Fund का फायदा मिलता है।

जहाँ आपकी सैलरी से कुछ पैसे काटकर PF Account में आपकी कंपनी जमा करती है। लेकिन UAN के बिना यह नहीं पता चलता है की आपके PF Account में कितने पैसे जमा हुए हैं।

यहाँ कंपनी आपको UAN Number provide करती है, जो पूरी ज़िंदगी के लिए एक ही रहता है।

जहाँ PF (Provident Fund) या EPF (Employee Provident Fund) का लाभ ले सकते है।

जब आप एक Job को छोड़कर किसी दूसरे Job को करते है तो आपको नई Member ID मिलती है जिसे आपको UAN Number के साथ Link करना होता है, जिसके बाद आप कभी Job बदलते हैं तो अपना PF आसानी से निकल सकते हैं या ट्रांसफर कर सकते है।

UAN Number कैसे पता करें?

आप दो तरीको से UAN Number पता कर सकते हैं।

  • पहला तरीका

आप अपनी Copany के HR Department से UAN Number पूछ सकते हैं। इसके अलावा यह कई बार आपको सैलरी स्लिप पर भी लिखा मिल जाता है, लेकिन कई बार यह सैलरी स्लिप पर नहीं होता है, तो फ़िर आपको UAN Number Generate करना पड़ता है।

  • दूसरा तरीका 

How to Generate UAN Number?

UAN Number Generate करने के लिए आपके पास Aadhar Card और PF Registered Mobile Number, होना चाहिए जिसके help से आप UAN Generate कर सकते है और अपने UAN Number का पता लगा सकते है।

  • सबसे पहले आपको Universal Account Number (UAN) के पोर्टल पर जाना है। या EPFO के इस लिंक पर क्लिक करें।

EPFO

  • इसके बाद आपको दाहिनी ओर नीचे की तरफ important Link सेक्शन में ‘Know Your UAN’ दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और इस Captcha को इंटर कर के Request OTP पर Click करना है।
  • अब OTP को इंटर करना है।उसके बाद Valiate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम Date of birth, aadhar number और Captcha Code भरना है।
  • इसके बाद Show your UAN पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद यहाँ आपका UAN Number दिख जायेगा।

UAN Number Activate कैसे करें?

जब UAN Number की facility नहीं थी तो PF amount transfer, PF Balance Check और PF Withdraw करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन आज इन सभी का एक ही समाधान है “UAN Number” और UAN Number Activate करके आप PF से Related सारे कामो को बहुत आसान बना सकते है।

अब आप जब चाहें तब अपने UAN Number के जरिये आराम से घर बैठें-बैठें अपना PF Balance Check कर सकते है। हम आपको UAN number activate करने के दो तरीकों के बारे में बताने वाले है।

  • UAN Number Activate By EPFO Portal
  • UAN Number Activate By Mobile SMS

पहला तरीका: UAN Number Activate By EPFO Portal.

  • सबसे पहले आपको Universal Account Number (UAN) के पोर्टल पर जाना है। या EPFO के इस लिंक पर क्लिक करें।

EPFO

  • अब आपको को सबसे नीचे important Link सेक्शन में “Active UAN” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलता है।
  • जिसमे आपको UAN number, नाम Date of birth, mobile number, emailID भरना है।
  • उसके बाद कैप्चा कोड को भरकर Get Authorisation Pin पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके PF Account से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आता है।
  • OTP को एंटर करना है उसके बाद “Validate OTP and Activate UAN“ पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका UAN Number Activate हो जाता है।

UAN Number Activate By Mobile SMS.

अगर आपके पास PF Account से रजिस्टर मोबाइल नंबर है और आपको ऊपर वाला तरीका मुश्किल लगता है तो आप मोबाइल से SMS कर के अपना UAN Number Activate कर सकते है।

इसके लिए सबसे पहले PF Account से रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS करें अगर आप SMS का जवाब हिंदी में पाना चाहते है तो EPFOHO UAN HIN लिखे और इंग्लिश के लिए EPFOHO UAN ENG लिखें इसे 7738299899 पर भेज दें।

SMS भेजने का सामान्य चार्ज लगता है और आपके UAN Number Activate होने की जानकारी मैसेज द्वारा प्राप्त हो जा ती है।

UAN Number Activate करने के फायदें।

  • PF का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं।
  • आप अपने PF का Balance आसानी से check कर सकते हैं।
  • PF का पैसा आसानी से Transfers कर सकते हैं।
  • UAN Number Activate करने के बाद आप कई सारे PF Account को एक साथ जोड़ सकते हैं।
  • आप EPF का Passbook डाउनलोड कर सकते हैं।
  • UAN Number Activate करने के बाद आप PF Account से जुडी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप PF Statement देख़ सकते है।

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि UAN Number क्या है? UAN कैसे Activate करें? PF Passbook कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लागि हो तो इस पोस्ट को शेयर करें धन्यवाद!

यह भी पढ़ें:

Virtual Card क्या है? Virtual Card कैसे बनाये?

e-PAN क्या है? e-PAN कैसे बनवाएं?

2 thoughts on “UAN Number क्या है? UAN कैसे पता करें और कैसे Activate करें?”

Leave a Comment