जानिए, मिस्ड कॉल और SMS भेज कर अपने UNION BANK OF INDIA अकाउंट का बैलेंस कैसे पता कर सकते हैं?
मिस्ड कॉल और SMS से UNION BANK OF INDIA अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए आपका फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
अगर आपका फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UNION BANK OF INDIA बैलेंस इन्क्वायरी टॉल–फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा या SMS भेजना होगा।
मिस्ड कॉल करने या SMS भेजने के कुछ समय बाद उनके फोन पर बैलेंस डिटेल्स SMS के जरिए प्राप्त हो जाएगा।
UNION BANK OF INDIA अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल करें।"09223008586"
SMS के जरिए UNION BANK OF INDIA अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर SMS करें।UBAL लिखकर 09223008486 पर भेजें।
UNION BANK OF INDIA अकाउंट Mini Statement की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर SMS करें।
'UMNS' लिखकर 09223008486 पर भेजें।
UNION BANK OF INDIA के तरफ से ये सर्विस फ्री में मिलता है, आप बताए गये प्रोसेस को फॉलो कर के कभी भी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी लें सकते हैं।
ऐसे और जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।