अगर आपका UCO Bank में अकाउंट है तो आप UCO Whatsapp Banking की सुविधा का इस्तेमाल कर बैंकिंग से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं।
UCO Whatsapp Banking के जरिए अकाउंट से जुड़े जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस चेक करना, डेबिट कार्ड अप्लाइ करना, मिनी स्टैंटमेंट देखना जैसे अनेकों काम सकेंगे।
UCO WhatsApp Banking के फायदे
✧ Available 24X7
✧ User Friendly
✧ Easy to use
✧ Safe & Secure
✧ Available in Multilingual
अगले स्लाईड में जानिए कि आप UCO WhatsApp Banking का यूज कैसे कर सकते हैं।
WhatsApp Banking के लिए सबसे पहले UCO WhatsApp Banking रजिस्टर करना होगा।
UCO WhatsApp Banking को रजिस्टर करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल पर 8334001234 इस नंबर को सेव करें।
इसके बाद WhatsApp को ओपन करना है और फिर जिस नाम से आपने इस नंबर को सेव किया है, इसके चैट को ओपन करें और चैट बॉक्स में Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा।
इसके बाद आपके सामने बैंकिंग सर्विसेज़ के ऑप्शन दिखेंगे जैसे -
1. Account Balance2. Mini Statement.3. Apply for Debit Card4. Branch Locator
आप जो ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसके आगे दिख रहे नंबर उदाहरण के लिए 1 लिखकर सेंड कर दें।
UCO Whatsapp Banking से जुड़ी और जानकारी के लिए digital@ucobank.co.in पर ईमेल करें या 1800-103-0123 पर कॉल करें।