आज के समय में बिना आधार कार्ड के कोई भी जरूरी काम जैसे बैंक अकाउंट खुलवाना, सिम कार्ड खरीदना या कॉलेज में एडमिशन लेने में परेशानी होती है।
आधार कार्ड बाकी आईडी प्रूफ से काफी अलग होता है क्योंकि इसमें हर आदमी की बायोमेट्रिक जानकारी, उंगलियों के निशान और रेटिना की जानकारी दर्ज होती है।
ऐसे में बाकी आईडी प्रूफ जैसे राशन कार्ड (Ration Card), पैन कार्ड (PAN Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) जैसे आईडी प्रूफ से आधार कार्ड बहुत अलग होता है।
अगले स्लाईड में जानिए आधार कार्ड कितने तरह का होता है और इसके खास फीचर्स के बारे में।
1. ई-आधार (E-Aadhaar Card)
E-Aadhaar एक इलेक्ट्रॉनिक वर्जन का आधार कार्ड है। इस कार्ड में भी सिक्योर्ड क्यूआर कोड होता है जिसे स्कैन करके आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
E-Aadhaar Card को ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है क्योंकि यह पासवर्ड से सिक्योर किया जाता है।
UIDAI आधार कार्ड को और सिक्योर रखने के लिए Masked E-Aadhaar भी जारी करता है। इस कार्ड में केवल आखिर के चार नंबर ही लिखा होता हैं। इससे आपके आधार कार्ड का डेटा चोरी नहीं होता है।
2. पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card)
PVC Aadhaar Card, Credit Card के तरह दिखता है। इस आधार कार्ड को स्पेशल ऑर्डर करके बनाया जाता है।
इस आधार कार्ड में Digital QR Code भी होता है जिसमें आपकी सभी जानकारियां होती है।
PVC Aadhaar Card को आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 50 रुपये देकर आर्डर कर सकते हैं। यह कार्ड बारिश के पानी में भी नहीं भीगता है और यह कभी फटता भी नहीं हैं।
3. एम आधार कार्ड (mAadhaar Card)
mAadhaar एक मोबाइल ऐप है जिसके जरिए आधार कार्ड को soft copy के रूप में सुरक्षित रखा जाता है।
इस ऐप को आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। mAadhaar में आप आधार डिटेल्स को फिल करके आधार कार्ड को सेव कर सकते हैं।
अगर आप आधार कार्ड में किसी तरह का अपडेट करवाते हैं तो MAadhaar Card अपने आप अपडेट हो जाता है।
4. आधार लेटर (Aadhar letter)
Aadhar letter UIDAI द्वारा सभी नागरिकों के घर पर भेजा जाता है। आधार लेटर में हमारी सभी जानकारी दर्ज होती है।
इस आधार कार्ड को UIDAI बिना किसी चार्ज के आधार कार्ड बनवाने के बाद घर के अड्रेस पर भेजती है।