कई लोग ATM (ATM Machine) का यूज केवल पैसा निकालने के लिए करते हैं।
ATM Machine के बाकी सुविधाओं के बारे में काफी लोगों को जानकारी नहीं होती।
आज हम आपको बताएंगे कि कैश निकालने के अलावा ATM से और कौन से 10 काम कर सकते है।
Change PIN
एटीएम मशीन से आप अपने डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट करने के साथ-साथ डेबिट कार्ड का पिन बदल भी सकते हैं।
Mini Statement
एटीएम से आप अपने अकाउंट ट्रांजेक्शन्स (मिनी स्टेटमेंट) की जानकारी ले सकते हैं।
Check Account Balance
अपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा है इसकी जानकारी आप एटीएम मशीन से ले सकते हैं।
Fund Transfer
एटीएम मशीन से आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा भेज सकते हैं। एक बार में 15 हज़ार और एक दिन में आप 30 हजार तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
Cash Deposit
आज के समय में कई एटीएम मशीन में कैश डिपौजिट की सुविधा मिलती है। वहां से आप पैसे जमा कर सकते हैं।
Open Fixed Deposit Account
सेविंग्स के लिए Fixed Deposit सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आप बिना बैंक गए ATM Machine के ज़रिए भी आप FD अकाउंट खोल सकते हैं।
Check Book Request
अगर आपकी चेकबुक खत्म हो जाए तो ATM Machine से रिक्वेस्ट भेजें और आपकी चेक बुक 1 हपते के अंदर आपके घर पहुंच जाएगा।
Bill Payment
आज के समय में लगभग सभी एटीएम मशीनों में ये सुविधा मिलती है। इससे कई तरह के बिल, जैसे इलेक्ट्रिसिटी, डीटीएच, फोन रिचार्ज और गैस बिल यूटिलिटी बिल्स के ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते हैं।
Mobile Recharge
ATM Machine से आप अपने प्री-पेड फोन का रिचार्ज कर सकते हैं। एटीएम पर मोबाइल ऑप्शन को सिलेक्ट करके कुछ स्टेप्स फॉलो कर के अपने फोन का रिचार्ज कर सकते हैं।
Credit Card Payment
Credit Card के बिल का पेमेंट करने के लिए आप एटीएम का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड का यूज करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड एक ही बैंक का हो।