काफी लोग Savings Accounts में पैसा रखने के बजाय Fixed Deposit (FD) करवाना पसंद करते हैं।
इसका सबसे बड़ा कारण है कि दूसरे स्कीम्स के मुकाबले Fixed Deposit सुरक्षित और बिना जोखिम वाला होता है।
अब आप बैंक के अलावा NBFC में भी फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं।
आज हम ऐसे ही एक NBFC - Shriram Transport Finance के बारे में जानकारी देंगे जहाँ से आप FD पर 8.40% ब्याज कमा सकते हैं।
Shriram Transport Finance Fixed Deposit आप कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने के लिए कर सकते हैं।
Shriram Transport Finance सीनियर सिटीजन को आम लोगों के मुकाबले 0.50 % ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रही है।
ऐसे में सीनियर सिटीजन Shriram Transport Finance Fixed Deposit में निवेश करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकती है।
Shriram Transport Finance सीनियर सिटीजन को Fixed Deposit पर 0.50 % ज्यादा ब्याज ऑफर कर रही है।
Shriram Transport Finance Fixed Deposit Online Apply करने के लिए Shriram Transport Finance के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर पूरी जानकारी लेने के बाद Online Apply कर सकते हैं।