भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank Of India (SBI) अपने ग्राहकों को कई तरह की बचत स्कीम ऑफर करती है।
इसी बचत स्कीम में से SBI Flexi Deposit एक है।
SBI Flexi Deposit Scheme, रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की ही तरह स्कीम है, लेकिन Flexi Deposit में आपको पैसे कभी भी जमा करने की छूट मिलती है।
SBI Flexi Deposit में आप एक साथ कई महीनों की इंस्टालमेंट का पेमेंट कर सकते हैं।
Flexi Deposit में इंस्टॉलमेंट अमाउंट फिक्स नहीं है। आप अपने हिसाब से इंस्टॉलमेंट का अमाउंट घटा या बढ़ा सकते हैं।
SBI Flexi Deposit Account खोलने के बाद आप कम से कम 5000 जमा कर सकते हैं। एक इंस्टॉलमेंट के लिए मिनिमम अमाउंट 500 रुपये है।
SBI Flexi Deposit में आप हर साल मैक्सिमम 50,000 रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसमें महीने में आप कभी भी पैसा जमा कर सकते हैं।
SBI Flexi Deposit Scheme में कम से कम 5 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 7 वर्ष के लिए पैसे जमा कर सकते हैं।
Flexi Deposit पर मिलने वाला ब्याज FD पर मिलने वाले ब्याज के बराबर है।
मैच्योरिटी से पहले अगर आप Flexi Deposit Account को बंद करते हैं तो उसमें आपको कुछ फाइन भरना पड़ सकता है।
SBI Flexi Deposit Account खोलने के लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है। अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप ऑनलाइन ही इसे खोल सकते हैं।
SBI Flexi Deposit Account भारत का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है, जिसमें माइनर भी शामिल हैं।
सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 0.50 फीसदी ज्यादा होगी। इस अकाउंट को खोलने के बाद 7 दिन पूरे होने से पहले बंद कराते हैं तो आपके जमा राशि पर ब्याज शून्य रहेगा।