EPFO पोर्टल के माध्यम से PF Balance Check कर सकते हैं।
PF Balance Check करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं, बल्कि अपने घर बैठे ऑनलाइन बैलेंस पता कर सकते हैं।
EPFO पोर्टल से चेक करें PF बैलेंस
EPFO पोर्टल के माध्यम से अगर आप PF Balance Check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका UAN एक्टिवेट होना चाहिए।
अगर आप कंपनी बदल लेते हैं तभी भी आपका UAN एक ही रहता है, इसमें कोई बदलाव नहीं होता है।
लेकिन अगर आप कंपनी बदलते हैं तो PF अकाउंट नंबर बदल सकता है।
आज के इस स्लाईड में जानते हैं कि EPFO पोर्टल से PF Balance कैसे चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले EPFO Portal पर लॉग ऑन करें। ‘Services’ पर जाएं और ड्रॉप-डाउन मेनू से “For Employees” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब, “Services” के तहत ‘Member Passbook’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
एक लॉगिन पेज दिखाई देगा. अपना UAN नंबर और पासवर्ड एक्टिवेट होने के बाद यहां दर्ज करें
लॉगिन होने के तुरंत बाद EPFO Portal अपना PF Balance देख पाएंगे।