Non-convertible Debentures (NCD) एक तरह का फिक्स इनकम इंस्ट्रूमेंट होता हैं और आमतौर पर इन्हें बड़ी कंपनियां जारी करती हैं।

Non-convertible Debentures (NCD) काफी हद तक फिकस्ड डिपॉजिट (FD) के जैसा ही होता हैं।  

NCD में 24 महीने के निवेश पर 8.25% तक ब्याज पाया जा सकता है।

आप इस वक्त दो कंपनियां में Non-convertible Debentures (NCD) में निवेश कर अच्छा लाभ पा सकते हैं।

इन्वेस्टर्स अपने निवेश का 10 से 20% हिस्सा पांच साल के लिए NCD में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

आईआईएफएल फाइनेंस 24 माह के निवेश पर 8.25%, 36 महीने के इन्वेस्टमेंट पर 8.5 % और 60 माह के निवेश पर 8.75% का ब्याज देगी।

IIFL Non-convertible Debentures (NCD) की ब्याज दर बैंकों की एफडी के मुकाबले 70 से 80% ज्यादा है।

M Financial  ने इस्वेस्टमेंट के लिए 39 माह, 60 माह और 100 माह का समय रखा है। 60 माह पर 8.2% और 100 माह पर 8.3% ब्याज दिया जाएगा।