आज के समय में PAN Card हर एक भारतीय के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है।

जब भी बैंक अकाउंट खोलने जाते हैं, इंकम टेक्स भरते हैं या प्रॉपर्टी की खरीदारी करते हैं तो PAN Card की मांग की जाती है।

आमतौर पर लोग PAN Card 18 साल की उम्र पर होने पर ही बनवाते हैं।

लेकिन अब PAN Card को व्यस्क होने से पहले (18 साल की उम्र से पहले) भी बनवाया जा सकता है।

कोई नाबालिग खुद पैसा कमाता हो या फिर उसके माता-पिता बच्चे के नाम से निवेश करना चाहते हैं, तो ऐसे में PAN Card की जरूरत होती है।

कोई भी नाबालिग पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकता लेकिन माता-पिता अपनी तरफ से बच्चे के PAN Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगले स्लाईड में जनिएए कि आप पाने 18 साल से कम बच्चे का PAN Card के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले PAN Card अप्लाई करने के लिए आपको NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट आप PAN Card के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं।

PAN Card अप्लाई करने के लिए माता-पिता को नाबालिग की उम्र का प्रमाण पत्र समेत कई अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

एप्लीकेशन के साथ माता-पिता के हस्ताक्षर भी ही अपलोड किए जाते हैं। यहां आपको PAN Card की फीस के तौर पर 107 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने होंगे।

पेमेंट प्रक्रिया पूरा होने के बाद के 15 दिनों के बाद आपको आपका PAN Card मिल जाएगा।