अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो Masked Aadhaar दुरुपयोग होने में मदद करता है।

Masked Aadhaar के पहले 8 अंकों को "xxxx-xxxx" से कवर होता है, जबकि आधार के केवल अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं।

Masked Aadhaar को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

इसके बाद ‘My Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ ‘Download Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर, EID या VID दर्ज करें। अब ‘I want a masked Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद दिख रहें 'captcha code' को दर्ज करें। इसके बाद ‘Send OTP’ के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके रजिस्टर फोन पर एक 'OTP' प्राप्त होगा, इस 'OTP' को दर्ज करें।

 'OTP' भरने के बाद Masked Aadhaar कार्ड डाउनलोड करें का ऑप्शन आ जाएगा, यहाँ से आप अपने Masked Aadhaar कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।