जानिए, Missed Call और SMS भेज कर अपने KOTAK MAHINDRA BANK अकाउंट का बैलेंस कैसे पता कर सकते हैं?
Missed Call और SMS से KOTAK MAHINDRA BANK अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए आपका फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
अगर आपका फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से KOTAK MAHINDRA BANK बैलेंस इन्क्वायरी टॉल–फ्री नंबर पर Missed Call करना होगा या SMS भेजना होगा।
Missed Call करने या SMS भेजने के कुछ समय बाद उनके फोन पर बैलेंस डिटेल्स SMS के जरिए प्राप्त हो जाएगा।
KOTAK MAHINDRA BANK अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर Missed Call करें।
'18002740110'
SMS के जरिए KOTAK MAHINDRA BANK अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर SMS करें।
'BAL लिखकर 5676712 पर भेजें'
SMS के जरिए KOTAK MAHINDRA BANK अकाउंट का Mini Statement प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर SMS करें।
“TXN (space) Last 4 digits of Kotak Account Number” लिखकर 9971056767 या 5676788 पर भेजें
KOTAK MAHINDRA BANK के तरफ से ये सर्विस फ्री में मिलता है, आप बताए गये प्रोसेस को फॉलो कर के कभी भी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी लें सकते हैं।
ऐसे और जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।