आज के समय में हर एक भारतीय के लिए Pan Card बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है।
Pan Card के बिना किसी भी सरकारी काम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कई बार Pan Card बनवाते समय Pan Card में नाम गलत एंटर हो जाता है, जिसकी वजह बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
आज हम Pan Card में गलत नाम को सही करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
आप इस प्रोसेस से घर बैठे ही Pan Card में नाम को सुधार सकेंगे। नाम के अलावा डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस को भी ठीक कर पाएंगे।
सबसे पहले अगर आप Pan Card में अपना नाम चेंज करना चाहते है, तो आपको असली नाम वाले डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी होना जरूरी है।
सबसे पहले आपको Pan Card की ऑफिसियल वेबसाइट (NSDL) पर जाना होगा।
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। इसमें Application Type में Change and Correction in Existing PAN Data के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब कैटेगरी में INDIVIDUAL को चुनना है। इसके बाद नीचे मांगे गए जानकारी भरें।
मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ई-मेल आईडी भरने के बाद इमेज में दिख रहे कैप्चा कोड को भरें। इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
अब एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको चार ऑप्शन दिखेंगे। इस पेज पर आपको Aadhaar Number और PAN Number भरना होगा।
इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट्स की कॉपी सबमिट करनी होगी और 120 रुपये का चार्ज देना होगा।
अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अब ओटीपी को सबमिट करें। अब आपको एक फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा जिसे आप सेव कर सकते हैं या प्रिंट करके रख सकते हैं।
आवेदन करने के बाद आपके एड्रेस पर पैन कार्ड 15 दिनों में पहुंच जाएगा।