अगर आपका HDFC Bank में अकाउंट है तो आप WhatsApp Banking की सुविधा का इस्तेमाल कर बैंकिंग से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं।
HDFC Bank WhatsApp Banking के जरिए अकाउंट से जुड़े जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी स्टैंटमेंट देखना, चेक बुक ऑर्डर करना जैसे कई काम कर सकेंगे।
HDFC Bank WhatsApp Banking Features
✧ Available 24/7 x 365 days
✧ Balance on WhatsApp.
✧ Request cheque book.
✧ Credit Card Statement
अगले स्लाईड में जानिए कि आप HDFC Bank WhatsApp Banking का यूज कैसे कर सकते हैं।
WhatsApp Banking के लिए सबसे पहले HDFC Bank WhatsApp Banking के लिए रजिस्टर करना होगा।
WhatsApp Banking रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर फोन नंबर से एक SMS करना होगा इसके लिए SUB लिखकर 7065970659 पर भेजें।
WhatsApp Banking रजिस्टर होने के बाद अपने फोन में 7065970659 इस नंबर को सेव करना होगा।
इसके बाद WhatsApp को ओपन करना है और फिर जिस नाम से आपने इस नंबर को सेव किया है, इसके चैट को ओपन करें और चैट बॉक्स में Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा।
इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखेंगे।
✧Balance Enquiry
✧ Last 5 transactions
✧ Account Statement
आप जो ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसके आगे दिख रहे नंबर उदाहरण के लिए 1 लिखकर सेंड कर दें।