इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि Employees Provident Fund (EPF) सोशल सिक्योरिटी कवर मुहैया कराता है.
अगर आप लगातार 10 साल तक पेंशन स्कीम में कंट्रीब्यूट करते हैं तो आप एक निर्धारित राशी पेंशन के रूप में पाने के हकदार हो जाते हैं.
अगर आप PF Account से पैसे अवधि के बीच में नहीं निकालते हैं तो ब्याज और कंपाउंडिंग की ताकत की वजह से यह आपकी रिटायरमेंट के बाद में पैसो की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है.
Employee Deposit Linked Insurance Scheme के तहत EPFO members को जीवन बीमा कवर भी मिलता है.
अगर किसी EPFO member की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को जीवन बीमा कवर के तौर पर 6 लाख रुपए मिलेंगे.
अगर आपको अपने बच्चों की शादी या एजुकेशन के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप अपने PF fund का एक हिस्सा निकाल सकते हैं.
अगर आप घर बनवाना चाहते हैं, या घर की मरम्मत कराना चाहते हैं या नया घर खरीदना चाहते हैं तो आप PF fund से पैसा निकाल सकते हैं.
EPFO ने एक सीमा तय की है कि आप इसके लिए कितना पैसा निकाल सकते हैं.