अगर आपका CSB Bank में अकाउंट है तो आप WhatsApp Banking की सुविधा का इस्तेमाल कर बैंकिंग से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं।
CSB Bank WhatsApp Banking के जरिए अकाउंट से जुड़े जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी स्टैंटमेंट देखना, चेक बुक ऑर्डर करना जैसे कई काम कर सकेंगे।
CSB Bank WhatsApp Banking Features
✧ Balance Enquiry
✧ Last 5 transactions
✧ Account Statement
✧ ATM Card Details
✧ Mobile Banking
अगले स्लाईड में जानिए कि आप CSB Bank WhatsApp Banking का यूज कैसे कर सकते हैं।
WhatsApp Banking के लिए सबसे पहले CSB Bank WhatsApp Banking के लिए रजिस्टर करना होगा।
WhatsApp Banking रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर फोन नंबर से 97029 88880 पर मिस्ड कॉल करना होगा।
WhatsApp Banking रजिस्टर होने के बाद अपने फोन में
97029 88880 इस नंबर को सेव करना होगा।
इसके बाद WhatsApp को ओपन करना है और फिर जिस नाम से आपने इस नंबर को सेव किया है, इसके चैट को ओपन करें और चैट बॉक्स में Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा।
इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखेंगे।
1 Balance Enquiry
2 Last 5 transactions
3 Account Statement
4 Loan Interest Rates
5 Deposit Interest Rates
आप जो ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसके आगे दिख रहे नंबर उदाहरण के लिए 1 लिखकर सेंड कर दें।
CSB Bank WhatsApp Banking से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए whatsapp@csb.co.in पर ईमेल करें या नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
1800 266 9090