Covid 19 के बाद हम सभी अपनी हेल्थ को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। 

चाहे छोटे बच्चें हो या बूढ़े मां बाप सबकी बीमारी में हॉस्पिटल में होने वाले खर्च आपकी सेविंग पर बड़ा असर डालते है। 

मेडिकल के इस तरह के खर्चों को पूरा करने के लिए आज के समय में Mediclaim Policy (हेल्थ इंश्योरेंस) बहुत जरूरी है। 

आज हम आपको बताएंगे कि आपको Mediclaim Policy खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।  

Mediclaim Policy खरीदते समय आपको यह पता करना चाहिए कि पॉलिसी में हॉस्पिटल में भर्ती होने और भर्ती होने के बाद के खर्च की सुविधा हो।

Cashless Service के लिए हॉस्पिटल की लंबी लिस्ट हो और आपके शहर के बड़े और नामी हॉस्पिटल उस लिस्ट में हों।

Insurance Company के तरफ से 24*7 कस्टमर केयर की सेवा उपलब्ध हो

Mediclaim Policy की प्रोसेस आसान हो

Income Tax छूट का लाभ हो, सेक्शन 80 (D) के तहत इनकम टैक्स में छूट

Covid 19 के बाद हम सभी अपनी हेल्थ को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। 

हॉस्पिटल में कमरों के किराए पर किसी तरह की लिमिट न हो

Critical Illness Plan की सुविधा जैसे - कैंसर, जलने और ह्दय से संबंधित रोगों को कवर किया जाता हो