जानिए, मिस्ड कॉल और SMS भेज कर अपने पंजाब एंड सिंध बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?
मिस्ड कॉल और SMS से अकाउंट बैलेंस पता करने के लिए आपका फोन नंबर Punjab & Sind Bank अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
अगर आपका फोन नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक है तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Punjab & Sind Bank बैलेंस इन्क्वायरी टॉल–फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा या SMS भेजना होगा।
Punjab & Sind Bank अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल करें।"7039035156"
Punjab & Sind Bank अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करें।"7039035156"
SMS के जरिए Punjab & Sind Bank अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।“PBAL Account-Number SMS-Banking-Password (लिखकर 9773056161 या 8082656161 पर भेजें।
Punjab & Sind Bank के तरफ से ये सर्विस फ्री में मिलता है, आप बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर के कभी भी अपने अकाउंट बैंलेंस की जानकारी ले सकते हैं।
ऐसे और जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।