जानिए, मिस्ड कॉल और SMS भेज कर अपने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
PNB कस्टमर्स मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग के ज़रिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PNB बैलेंस इन्क्वायरी टॉल–फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा या SMS भेजना होगा।
मिस्ड कॉल करने या SMS भेजने के कुछ समय बाद उनके फोन पर बैलेंस डिटेल्स SMS के जरिए प्राप्त हो जाएगा।
PNB अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
1800 180 2223 (टोल फ्री)
0120-2303090
PNB अकाउंट बैंलेंस की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
1800-180-2223
या
0120-2303090
SMS के जरिए SBI अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर SMS करेंगे।
“MINSTMT”<space>Account Number लिखकर
5607040 पर भेजें।