जानिए, मिस्ड कॉल और SMS भेज कर अपने इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?
मिस्ड कॉल या SMS से Indian Overseas Bank अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपका फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए।
अगर फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Indian Overseas Bank बैलेंस इन्क्वायरी टॉल–फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा या SMS भेजना होगा।
मिस्ड कॉल करने या SMS भेजने के कुछ समय बाद उनके फोन पर बैलेंस डिटेल्स SMS के जरिए प्राप्त हो जाएगा।
Indian Overseas Bank अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल करें।
“+9210622122”
SMS के जरिए Indian Overseas Bank अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर SMS करें।
“BAL last 4 digit Account Number लिखकर 04442220004 पर भेजें।“
ये सर्विस Indian Overseas Bank द्वारा फ्री में दिया जाता है, दिए गए नंबर पर आप कभी भी मिस्ड कॉल करके या SMS भेज कर अपने बैंक अकाउंट बैंलेंस की जानकारी ले सकते हैं।
ऐसे और जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।