जानिए Cheque Bounce किस-किस कंडीशन होता है?
1. चेक देने वाले के बैंक अकाउंट में अपर्याप्त फंड- Insufficient funds in the payer’s bank account.
2. हस्ताक्षर का ना मिलना – Signature mismatch.
3.अकाउंट नंबर का ना मिलना – Account number mismatch.
4. चेक पर तारीख का ना होना- Check date missing.
5. शब्दों और संख्याओं में अमाउंट का ना मिलना – Mismatch in the amount in words and numbers.
6. ख़राब या कटी-फटी चेक – Disfigured or damaged cheque.
7. ओवरड्राफ्ट की लिमिट पार करना – Crossing limit of the overdraft.
8. चेक देने वाले का गलत,ओवरराइटिंग हस्ताक्षर – Scribbling, overwriting or omissions on the cheque.
9. चेक का समय सीमा समाप्त हो जाना – Expired Cheque.
10. किसी वजह से अकाउंट का बंद या ब्लाक होना – Account is closed or Frozen.
11. चेक देने वाले के द्वारा पेमेंट करने से रोक दिया जाना – Payment stopped.
12. चेक देने वाले की मृत्यु या पागलपन – Death or insanit.
13. किसी कंपनी द्वारा दिए गए चेक पर कंपनी का मुहर ना होना – The seal of the company is missing on the cheque issued by a company.
14. जाली चेक का अंदेशा – Suspicion of a fraud cheque.