जानिए, मिस्ड कॉल और SMS भेज कर अपने ऐक्सिस बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?
Axis Bank के कस्टमर्स मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग के ज़रिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Axis Bank बैलेंस इन्क्वायरी टॉल–फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा या SMS भेजना होगा।
मिस्ड कॉल करने या SMS भेजने के कुछ समय बाद उनके फोन पर बैलेंस डिटेल्स SMS के जरिए प्राप्त हो जाएगा।
हिन्दी में Axis Bank अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।"18004195858"
English में Axis Bank अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।"18004195959"
SMS के जरिए Axis Bank अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर SMS करेंगे।BAL < space> account number लिखकर "56161600" या "+918691000002" पर भेजें।
हिन्दी में Axis Bank अकाउंट बैंलेंस की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल करें।"18004196868"
English में Axis Bank अकाउंट बैंलेंस की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए टोल-फ्री नंबंर पर मिस्ड कॉल करें।"18004195858"
ऐसे और जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।