बैंकों में कई तरह के अकाउंट होते हैं जैसे - Savings Account, Current Account.

2013 के बाद एक नए तरह के बैंक अकाउंट की शुरुआत की गई जिसे Payments bank कहा जाता है।

Payments bank की सुविधा India Post, Airtel,  Fino, Paytm, Jio जैसे एप्स पर भी मिलती है।  लेकिन अभी भी कई लोगों को जानकारी नहीं है कि Payments bank और Savings Account में क्या अंतर है।

आज हम आपको बताएंगे Payments bank और Savings Account में क्या अंतर है।

Debit Card and Credit Card

RBI के अनुसार Payments bank डेबिट कार्ड तो इश्यू कर सकते हैं। लेकिन उनके पास क्रेडिट कार्ड इश्यू करने का कोई अधिकार नहीं होता है। 

Debit Card and Credit Card

जबकि Savings Account में दोनों तरह के कार्ड इश्यू कर सकते हैं। 

Interest Rate

RBI की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी पेमेंट बैंक में अकाउंट खुलवाने पर ग्राहक को कम से कम 4% तक का ब्याज दर मिलेगा। लेकिन अभी सभी Payments bank 6 - 7.5% के दर पर ब्याज दे रहे हैं। 

Interest Rate

वहीं Savings Account पर 5%तक का ब्याज दर मिलता है।  

Withdrawal Limit

किसी भी बैंक के Savings Account से 4 से 5 फ्री ATM Withdrawal की Limit दी जाती है, जिसके बाद ATM से पैसे निकालने पर चार्ज देना पड़ता है। 

Withdrawal Limit

Savings Account में से ATM के मदद से एक दिन में 50,000 रुपये तक कैश निकाला जा सकता है। 

Withdrawal Limit

Payments bank से 3 बार फ्री ATM Withdrawal की Limit दी जाती है, जिसके बाद ATM से पैसे निकालने पर चार्ज देना पड़ता है। 

Withdrawal Limit

Payments bank से ATM के मदद से एक दिन में 25,000 रुपये तक कैश निकाला जा सकता है।

Minimum Balance

अधिकांश Payments bank जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुलवाते हैं। 

Minimum Balance

लेकिन बैंकों के Savings Account में  RBI के गाइडलाइन के अनुसार एक तय मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है।