RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने Fixed deposit  रेट्स में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है.

अभी हाल ही में भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दर में बढ़ोतरी किये हैं.

नई ब्याज दरें 1 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी है. इसमें सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 2.85% से लेकर 5.75% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

वहीं 777 दिन की स्पेशल ए45 FD स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

इस स्पेशल FD स्कीम को 'स्टार सुपर ट्रिपल सेवन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम' कहते हैं.

✦ 7 से 45 दिन की FD पर-2.85% ✦ 46 से 179 दिन की FD -3.85% ✦ 180 से 1 साल से FD -4.60% ✦ 1 साल से 2 साल की FD 

✦ 555 दिन की FD -6.30% ✦ 2 साल से 3 की FD -5.75% ✦ 777 दिन की FD -7.25% ✦ 3 से 5 साल की FD -6.25% ✦ 5 से 8 साल की FD -5.75% ✦ 8 से 10 साल की FD -5.75%

FD Rates के बारे में अधिक जानकारी के  लिए बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे, उसके बाद ही FD में निवेश करें.