Fixed deposit को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।
RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से ही Fixed deposit की ब्याज दरों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है।
सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने FD की व्याज दरों में बढ़ोतरी किया है, इसी में से एक है Bandhan Bank.
Bandhan Bank ने 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ और इससे ऊपर की FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
बैंक प्री-मैच्योर विद्ड्राल फैसिलिटी के साथ FD पर 7.25% तक ब्याज देगा।
91 दिनों से लेकर 364 दिन वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75% की दर से ब्याज देगा।
Bandhan Bank 365 दिनों से लेकर 15 महीनों वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.50% की दर से ब्याज देगा।
बंधन बैंक अब 15 महीनों से 5 साल वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25% की दर से ब्याज देगा।
कभी भी FD में निवेश करने से पहले एक बार बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जरूर विजिट करें या बैंक कस्टमर केयर पर कल कर के जानकारी लें।