Axis Bank अपने ग्राहकों की खास जरूरतों को समझते हुए, महिलाओं के लिए एक विशेष सेविंग अकाउंट की शुरुवात किया है।

ऐक्सिस बैंक महिला सेविंग्स अकाउंट आज की स्वतंत्र महिलाओं के लिए बैंकिंग को सरल बनाता है।

Axis Bank के इस विशेष सेविंग अकाउंट जरिए महिलाएं सेविंग अकाउंट खुलवा कर कई सुविधाओं का लाभ ले सकती हैं।

ऐक्सिस बैंक के इस खास सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले फायदे नॉर्मल सेविंग अकाउंट से अधिक होते हैं।

Axis Bank Women's Savings Account

ऐक्सिस बैंक Women's Savings Account पर प्रति तिमाही एक, निःशुल्क, पेयबल एट पार चेकबुक मिलता है।

Axis Bank Women's Savings Account पर 2 लाख रुपये तक के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर का लाभ उठा सकते हैं।

ATM से रोज 25,000  रुपये निकाल सकते हैं। ATM से पैसा निकालने पर पहली पांच ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं देना होगा।

ऐक्सिस बैंक महिला सेविंग अकाउंट के एटीएम से रोजाना 40,000 रुपये तक कैश निकालने की सुविधा है और 1,00,000 रुपये तक की शॉपिंग कर सकती हैं।

इस अकाउंट पर कई सुविधा दी जाती है। नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से फ्री में सारे सर्विसेज़ का फायदे ले सकते सकते हैं।

Axis Women’s Savings Account खोलने के लिए पहली खाताधारक महिला होनी चाहिए। इस अकाउंट को नजदीकी Axis Bank के ब्रांच में जा कर खुलवाया जा सकता है।

ऐक्सिस बैंक महिला सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपके पास PAN कार्ड और आधार का कार्ड होना जरूरी है।