नॉमिनी (Nominee) क्या है?

Nominee वह व्यक्ति होता है जो अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद उसके बैंक अकाउंट से पैसे लेने का हकदार होता है।

बैंक अकाउंट के साथ-साथ PF Account, FD Account, RD Account, Insurance में भी Nominee की जानकारी देनी होती है। 

अगर आप SBI में अकाउंट खोलते समय किसी वजह से बैंक अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने से चूक गए हैं तो आप एसबीआई नेट बैंकिंग या एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के मदद से अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी जोड़ सकते हैं। 

Internet Banking से नॉमिनी जोड़ें

इंटरनेट बैंकिंग से SBI अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने के लिए सबसे पहले आपका SBI Internet Banking ऐक्टिव होना चाहिए। 

Internet Banking से नॉमिनी जोड़ें

अगर आपका SBI Internet Banking ऐक्टिव है तो आगे बताये  गए स्टेप को फॉलो करें।

1. सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट खोलें।

2. अपने यूज़रनेम और पासवर्ड का यूज करके इंटरनेट बैंक में लॉग इन करें।

3. इंटरनेट बैंकिंग का होम पेज खुल जाने के बाद, मेनू पर जाएं और "Request & Enquiries" पर क्लिक करें।

4. अब नीचे काफी सारे सर्विसेज़ दिखेंगे इसी में "Online Nomination” का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करें।

5. अगर आपके पास sbi के साथ एक से ज्यादा अकाउंट हैं, तो यहाँ आपको सारे अकाउंट देखेंगे। इसमें से आप उस अकाउंट को सिलेक्ट करें जिसके लिए आप नॉमिनी जोड़ना चाहते हैं और फिर 'Continue' पर क्लिक करें।

6. अगर नॉमिनी पहले से ही जोड़ा गया है तो यहाँ आपको "Nomination is already registered" का ऑप्शन दिख जायगा।

7. अगर नॉमिनी नहीं जोड़ा गया है तो आपको नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि, पता और अकाउंट होल्डर के साथ नॉमिनी रीलैशन की जानकारी देनी होगी।

8. मांगे गए जानकारी को भरने के बाद, "Submit" के बटन पर क्लिक करें।

9. अब आपके रजिस्टर फोन नंबर पर एक "OTP" आएगा, "OTP" भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

10. सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट में "Nominee" ऐड हो जायगा।

अगर आपका इंटरनेट बैंकिंग शुरू नहीं हो रहा है तो आप नजदीकी ब्रांच में जा कर अपने बैंक अकाउंट के साथ नॉमिनी जरूर ऐड करें।

ऐसे ही और जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।