Virtual Debit Card, Virtual Credit Card (क्या है? कैसे बनाये?)
दोस्तों डेबिट कार्ड आ जाने के बाद कही नया कही हमारी जिंदगी बहुत आसान बन गई है। अब जब भी पैसों की जरूरत होती है हम नजदीकी ATM में जा कर कुछ ही मिनट में पैसे निकाल सकते हैं।
ATM, ऑनलाइन और ऑफलाइन लेन-देन भी काफी आसान बना दिया है। अब आपको छोटे-छोटे कामों के लिए बैंक मे लम्बी लाइन लगाने कि कोई जरूरत नही है बस आप टैप या स्वाइप कर के मिनटों मे लाखों करोड़ों का लेन-देन कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड या ATM जिसे Physical debit card भी कहा जाता है। Physical debit card से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन लेन-देन कर सकते हैं इसके अलावा आप नजदीकी ATM मशीन से पैसे भी निकाल सकते हैं।
लेकिन Virtual Card एक अलग खोज है जिसके कई फायेदे हैं, आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि वर्चुअल कार्ड क्या है, वर्चुअल कार्ड कैसे बनवा सकते हैं और इसके क्या फायेदे हैं, डीटेल जानकारी के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Virtual Card क्या होता है?
वर्चुयल कार्ड Physical card का डिजिटल संस्करण है। वर्चुअल कार्ड से आप ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं। इस कार्ड में Physical card की तरह सारी जाकारी होती है जैसे कार्ड धारक का नाम, कार्ड का नंबर, CVV नंबर और कार्ड एक्सपायरी दिनांक जिसे आप बैंकिंग मोबाइल एप पर देख सकते हैं। वर्चुअल कार्ड से आप अनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, टिकट बुक और अनलाइन लेन-देन कर सकते हैं।
Virtual Card के क्या-क्या फायदे है?
वर्चुयल कार्ड Virtual Card किसी भी तरह के Scam या Fraud से बचाता है।
वर्चुअल कार्ड यूज करने से आपकी बैंक अकाउंट कि सुरक्षा बढ़ जाती है। Virtual Card आपके बैंकिंग एप के जरिए कंट्रोल होता है। यह डेबिट कार्ड का डिजिटल रूप है, जिसे चोरी, क्लोनिंग या कॉपी नहीं किया जा सकता है। आगर आपको लगता है कि आपके कार्ड कि जानकारी किसी को पता चल गया है तो आप वर्चुअल कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।
Virtual Card को ऑनलाइन ऐक्टवैट कर सकते हैं।
Physical card को कॉल, एसएमएस या ATM जा कर ऐक्टवैट करवाना पड़ता है, लेकिन वर्चुअल कार्ड पहले से ही ऐक्टवैट होता है। बस आपको बैंकिंग एप से डीटेल निकलकर यूज करना होता है।
Virtual Card कभी भी ब्लॉक कर सकते हैं।
एक वर्चुअल कार्ड को किसी भी समय ब्लॉक किया जा सकता है, लेकिन Physical card को ब्लॉक करने के लिए आपको बैंक के कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल या एसएमएस करना पड़ता है। वर्चुअल कार्ड को ब्लॉक करने के लिए बस आपको एप मे लॉगिन करना होता है, उसके बाद आपको ब्लॉक के ऑप्शन पर टैप करके इसे आसानी से ब्लॉक कर सकता है।
Virtual Card के लिए कोई शुल्क नही देना होता है।
यह बैंक के तरफ से एकदम फ्री में दिया जाता है, वही अगर आपको Physical card लेना होता है तो बैंक आपसे सालाना ATM फीस लेते हैं।
Virtual Card कैसे काम करता है?
वर्चुअल कार्ड को बस ऑनलाइन लेन-देन के लिए ही यूज कर सकते है, इसे Physical card कि तरह स्वाइप नहीं किया जा सकता है। वर्चुअल कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग या खरीदारी करने के बाद पेमेंट कर सकते हैं। वर्चुअल कार्ड से लेन-देन पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है –
- सबसे पाले अपना कार्ड नंबर डालें।
- कार्ड एक्सपायरी दिनांक दर्ज करें।
- अब आपके फोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी दर्ज कर के कन्फर्म करें।
- उसके बाद लेन-देन पूरा हो जाएगा।
Virtual Card कैसे बनता है?
वर्चुअल कार्ड बैंक आपको फ्री मे देते हैं, आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसके बैंकिंग एप में लॉगिन करना है, की बार यह आपको होम पेज पर ही दिख जाता है। अगर बैंकिंग एप के होम पेज पर नही दिखता है तो आप सर्च बार में ‘Virtual Debit Card’ लिखकर सर्च कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की वर्चुअल कार्ड क्या है? (What is Virtual Card) वर्चुअल कार्ड कैसे यूज करें? वर्चुअल कार्ड के क्या फायदे हैं? उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी Virtual Card क्या है? आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
5 thoughts on “Virtual Card क्या है? Virtual Card कैसे बनाये?”