Union Bank Of India Fixed Deposit: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदे!

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक गवर्नमेंट-ओन्ड बैंक है जो मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के अंडर ऑपरेट करती है। इसके 120+ मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर हैं और यह बैंक बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज़ प्रवाइड करती है। इन्ही फाइनेंशियल सर्विसेज़ में से एक है Union Bank of India Fixed Deposit.

अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित जगह निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो यूनियन बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट एक अच्छा ऑप्शन है।

2024 के अनुसार Union Bank Of India 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 3% से लेकर 7.00% प्रति वर्ष तक का इंटेरेस्ट ऑफर करता है।

Union Bank Of India FD Interest Rate 2024

2024 Union Bank Of India FD Rates: https://www.unionbankofindia.co.in/english/interest-rate.aspx

Union Bank Of India Fixed Deposit Benefits

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया स्पेशल FD स्कीम भी ऑफर करता है जैसे यह बैंक 399 दिन के FD पर जनरल सिटिजन्स को 7.25%, और सीनियर सिटिजन्स को – 7.75% का इंटेरेस्ट ऑफर करता है।
  • आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कम से कम 1000 रुपये से FD में निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
  • Union Bank Of India में आप एक साथ कई FD अकाउंट शुरू कर सकते हैं।
  • FD का इंटेरेस्ट क्वार्टरली पे होता है जो आपके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सविंग्स अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।
  • Union Bank of India के FD पर लोन भी लें सकते हैं, इसमें आपको टोटल FD अमाउन्ट का 90% तक लोन मिल जाता है।
  • FD के इंटेरेस्ट अमाउन्ट पर Section 80C तहत टैक्स डिस्काउंट का भी फायदा मिलता है।
  • आप घर बैठे ऑनलाइन FD अकाउंट ओपन कर सकते हैं इसके लिए आप इंटरनेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग के माध्यम से भी FD अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
  • अगर आप FD को समय से पहले यानि ‘Premature close’ करना चाहते हैं तो ये भी हो सकता है लेकिन पेनल्टी के तौर पर 1% कम इंटेरेस्ट मिलता है।

अगर आप अपने पैसों को सैफ जगह पर इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में FD शुरू करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Related Topics:

Spread the love

Leave a Comment