एक सेविंग अकाउंट के दो फायदें होते हैं सबसे पहले Savings Account आपकी मेहनत की कमाई को बचाता है और दूसरा उस बचत पर ब्याज (interest) मिलता है, तो सेविंग अकाउंट से आप अपना पैसा बचा सकते हैं और बचाएं हुए पैसों पर ब्याज (interest) कमा सकते हैं।
Savings Account में जमा किए गए पैसों को जब चाहें तब आप निकाल सकते हैं। Savings Account को अलग-अलग प्रकारों में बांटा गया है। आज के इस शानदार पोस्ट में हम जानेंगे की कितने तरह के Savings Account होते हैं (Types of Savings Account) और अगर आप Savings Account खोलने की सोच रहें हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट Savings Account कौन-सा हो सकता है। डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Types of Savings Account.
Regular Savings Account (रेगुलर सेविंग अकाउंट)
रेगुलर सेविंग अकाउंट में आप अपने पैसों को जमा कर सकते हैं और जमा किए हुए पैसों पर ब्याज (interest) मिलता है। Regular Savings Account में जमा किए गए पैसों को आप जब चाहें तब निकाल सकते हैं।
Features of Regular Savings Account (रेगुलर सेविंग अकाउंट के फायदे)
- रेगुलर सेविंग अकाउंट में जमा किए हुए पैसों पर ब्याज (interest) मिलता है।
- जरूरत पड़ने पर आप अपने रेगुलर सेविंग अकाउंट के पैसों को कभी भी निकाल सकते हैं।
- अगर आपके पास रेगुलर सेविंग अकाउंट है तो आप अपने पैसों को इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से किसी दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं।
- रेगुलर सेविंग अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत पड़ती है।
- अगर आप अपने पैसों को सेव करना चाहते हैं तो Regular Savings Account आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Salary Savings Account (सैलरी सेविंग अकाउंट)
अगर आप जॉब करते हैं तो आपको पता होगा की सैलरी अकाउंट क्या होता है और आपके पास सैलरी अकाउंट भी होगा। सैलरी अकाउंट कंपनी के द्वारा खुलवाया जाता है, ताकि हर एक महीना employee की सैलरी उनके अकाउंट में जमा किया जा सके।
Features of Salary Savings Account (सैलरी सेविंग अकाउंट फायदे)
- सैलरी अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ती है, यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है।
- इस अकाउंट में आपको चेक बुक, पासबुक, डेबिट कार्ड फ्री में दिया जाता है, इसके लिए आपको कोई एनुअल मेंटिनेस चार्ज नहीं देना होता है।
- सैलरी अकाउंट में आपको कई तरह के ऑफर्स मिलते हैं जैसे लोन ऑफर, क्रेडिट कार्ड ऑफर्स, शॉपिंग डिस्काउंट।
- Salary Savings Account में आपको नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की भी फैसिलिटी मिलती है, जिससे आप अपने पैसों को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, फोन का रिचार्ज कर सकते हैं, बिल पेमेंट कर सकते हैं और टिकट बुक कर सकते हैं।
Zero Balance Savings Account (जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट)
जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में आपको कोई बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे अकाउंट में आप पैसे जमा कर सकते हैं और जमा किए गए पैसों पर ब्याज कमा सकते हैं। आप जमा किए हुए पैसों को जब चाहे तब निकाल भी सकते हैं। Zero Balance Savings Account को आप खाली भी छोड़ देते हैं तो इसमें आपको कोई पेनल्टी नहीं देना होता है। अगर आप काफी कम ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपके लिए Zero Balance Savings Account सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Features of Zero Balance Savings Account (जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के फायदे)
- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में आपको डेबिट कार्ड, चेक बुक, पासबुक, नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग के अलावा और भी कई सर्विसेज मिलते हैं।
- अगर आपके ट्रांजेक्शन काफी कम है, तो जीरो बैलेंस अकाउंट आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
- Zero Balance Savings Account में आप अपने पैसों को सेव करके उस पर ब्याज कमा सकते हैं।
अगर आप Zero Balance Savings Account खोलना चाहते हैं, तो इस → लिंक पर क्लिक कर के बस 5 मिनट में कोटक बैंक के साथ Zero Balance Savings Account खोल सकते हैं।
Minors Saving Account (माइनर्स सेविंग अकाउंट)
यह अकाउंट बच्चों के लिए होता है, Minors Saving Account उनके माता-पिता के अकाउंट से लिंक कर दिया जाता है। इसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की कोई जरूरत नहीं होती है। जैसे ही बच्चा 18 साल से ज्यादा का हो जाता है तो माइनर्स सेविंग अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल सकते हैं। इसके बाद इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत होती है।
Features of Minors Savings Account (माइनर्स सेविंग अकाउंट के फायदे)
- माइनर्स सेविंग अकाउंट में बच्चे पैसे को सेव कर के रख सकते हैं।
- Minors Savings Account में Regular Savings Account जैसी फैसिलिटी मिलती है, लेकिन इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Senior Citizen Savings Account (सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट)
सीनियर सिटीजन अकाउंट उनके लिए होता है जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा की होती है। Senior Citizen Savings Account पर बैंक के तरफ से काफी ज्यादा ब्याज दिया जाता है।
Family Savings Account (फैमिली सेविंग अकाउंट)
फैमिली सेविंग अकाउंट में परिवार के सभी लोग अपने अलग-अलग Savings Account को एक सिंगल ID में जुड़वा सकते है। जिसे ‘Family ID’ कहा जाता है।
Features of Family Savings Account (फैमिली सेविंग अकाउंट के फायदे)
- जब आप एक ही आईडी में अलग-अलग सेविंग अकाउंट को जोड़ते हैं तो आपको सभी अकाउंट में एवरेज मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर किसी एक अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस कम होता है तो भी बैंक किसी तरह का चार्ज नहीं लेती है।
- फैमिली सेविंग अकाउंट में रेगुलर सेविंग अकाउंट से भी ज्यादा फैसिलिटी दिए जाते हैं।
- Family Savings Account में Regular Savings Account से भी ज्यादा कैश जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं।
आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की भारत में कितने तरह के सेविंग अकाउंट होते हैं? Types of Savings Account in India, Features of Savings Account. आपके लिए कौन-सा अकाउंट बेस्ट हो सकता है।
अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
2 thoughts on “Types of Savings Account in India | भारत में कितने तरह के सेविंग अकाउंट होते हैं?”