जब भी बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तो बैंक के तरफ से ATM और पासबुक के साथ-साथ चेक बुक भी मिलता है। कई बार जरूरत पड़ने पर आपने चेक बुक का यूज भी किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है चेक कितने प्रकार के होते हैं। चेक 10 प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। आज हम चेक कितने प्रकार के होते हैं “Types of cheques in India” इसके बारे में डीटेल जानकारी देंगे।
1. Blank cheque, ब्लैंक चेक
ब्लैंक चेक (Blank cheque) पर बस जारीकर्ता का हस्ताक्षर होता है और ब्लैंक चेक में कोई और जानकारी नहीं भरा जाता है। Blank cheque जारी करना बहुत रिस्की हो सकता है। क्योंकि अगर ब्लैंक चेक खो जाता है, तो कोई भी इसमें राशि भरकर पैसे निकाल सकता है। ब्लैंक चेक जारी करना इतना भी रिस्की नहीं होता है क्योंकि चेक के पैसे को लेने वाले के अकाउंट में जमा करने से पहले बैंक के तरफ से चेक जारी करने वाले के पास कॉल आता है। अगर चेक जारी करने वाला सहमत होता है तो ही चेक का पैसा अकाउंट में जमा किया जाता है।
2. Bearer Cheque, बियरर चेक
बियरर चेक (Bearer Cheque) से खाता धारक या जिसके नाम पर चेक जारी किया गया है बैंक में चेक जमा कर के पैसे निकाल सकता है। बियरर चेक पर ‘Pay’ के जगह पर नाम लिखना होता है, राशि भरना होता है और साथ में चेक जारीकर्ता का हस्ताक्षर भी होता है।
3. Crossed cheque, क्रॉस्ड चेक
क्रॉस चेक (Crossed cheque) पर चेक जारीकर्ता चेक के ऊपर बाएं ओर कोने पर दो तिरछी लाइन बनाता है, जिसके बीच में ‘a/c payee’ लिखा होता है। इसका मतलब यह है कि चेक की राशि केवल वह आदमी निकाल सकता है जिसका नाम चेक पर ‘pay’ के जगह लिखा होता है। Crossed cheque का पैसा बैंक अकाउंट में ही जमा जिया जा सकता है। Crossed cheque से कैश नहीं निकाल जा सकता है।
4. Order cheque, ऑर्डर चेक
ऑर्डर चेक को आदेश चेक भी कहा जाता है। Order cheque एक से बैंक द्वारा पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर या कैश किया जा सकता है। यह ओपन चेक की तरह होता है, जब बैंक प्राप्तकर्ता की पहचान के बारे में संतुष्ट हो जाता है तभी अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
5. Post-dated cheque, पोस्ट-डेटेड चेक
पोस्ट-डेटेड चेक पर चेक जारी होने की तारीख के बाद की तारीख होती है। ऐसे चेक को दिए हुए तारीख बाद ही कैश करवा जा सकता है।
6. Stale cheque, पुराना चेक
Stale cheque (पुराना चेक) जो पहले से ही समय सीमा समाप्त हो चुका है और अब इसे कैश नहीं किया जा सकता है। चेक जारी होने की तारीख से तीन महीने तक वैध माना जाता है।
7. Traveller’s cheque, ट्रैवलर चेक
Traveller’s cheque एक ऐसा चेक है जो दूसरे देश में और दूसरे बैंक में प्राप्तकर्ता द्वारा कैश करवाया जा सकता है। चेक में लिखा कैश उस देश की मुद्रा में प्राप्त होगा। जब आप विदेश यात्रा पर जा रहे होते हैं और बहुत अधिक कैश नहीं ले जाना चाहते हैं तो इस केस में Traveller’s cheque काफी काम आता है। Traveller’s cheque की समाप्ति तिथि नहीं होती है। “Types of cheques in India”
8. Self cheque, सेल्फ चेक
Self cheque से जारीकर्ता अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है। ऐसे चेक के ऊपर ‘pay’ के जगह ‘self’ लिखकर कैश करवा जा सकता है। Self cheque को केवल जारीकर्ता के बैंक में ही कैश करवाया जा सकता है।
9. Open cheque, ओपन चेक
Open cheque में किसी तरह का क्रास्ड लाइन नहीं होती है। इसलिए, इसे अनक्रॉस्ड चेक भी कहा जाता है। एक ओपन चेक को किसी भी बैंक में कैश करवाया जा सकता है। Open cheque के ऊपर जारीकर्ता को चेक के आगे और पीछे दोनों तरफ हस्ताक्षर करने होते हैं।
10. Banker’s cheque, बैंकर चेक
Banker’s cheque बैंक द्वारा ही जारी किया जाता है। बैंकर चेक एक बैंक खाताधारक की ओर से उसी शहर में किसी अन्य व्यक्ति को भुगतान जारी करने के लिए बैंकर यह चेक जारी करता है। Banker’s cheque बस तीन महीने के लिए वैध होते हैं।
11. Cancelled cheque, कैंसिल चेक
कैंसिल चेक एक आम चेक कि तरह ही होता है। जब चेक के ऊपर दो तिरछी लाइनें खींच कर बीच में “cancelled’ लिखा जाता है तो इसे कैंसिल चेक कहते हैं। Cancelled cheque का यूज आप पैसे निकालने के लिए नहीं कर सकते हैं। कैंसिल चेक बस प्रूफ के तौर पर यूज किया जा सकता है।
12. Dishonoured cheque, अस्वीकृत चेक
Dishonoured cheque जिसे चेक का खारिज होना भी कहते हैं। बैंक जब चेक राशि भुगतान करने से मना कर देता है, तो इसे Dishonoured cheque कहा जाता है। इस केस में बैंक चेक के ख़ारिज होने के कारणों को एक ‘चेक रिटर्न मेमो’ में लिखकर जारी करता है।
उम्मीद करता हूँ कि अब आप समझ गायें होंगे कि चेक कितने तरह के होते हैं? “Types of cheques in India” और इन चेक का क्या यूज है। साथ ही उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी “Types of cheques in India” आपको पसंद आई होगी।
Other Trending Post:
2 thoughts on “Types of cheques in India | चेक कितने तरह के होते हैं?”