आज के समय में काफी लोग अपना बिजनेस या स्टार्टअप शुरू कर रहें हैं। ऐसे में बाकी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ-साथ पैसों का लेन-देन करने के लिए करंट अकाउंट बहुत जरूरी हो गया है। कई बार आपके लिए बेस्ट करंट अकाउंट चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी देंगे जहाँ से आप करंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। ‘Best Bank for Current Account‘ डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढिए।
Current Account क्या होता हैं?
Current Account ऐसा बैंक अकाउंट है जिसके मदद से आप किसी बिजनेस के लिए बड़ी मात्रा में पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने Current Account से ओवरड्राफ्ट, लोन अप्रूवल जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
करंट अकाउंट खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट
Current Account खुलवाने के लिए आपके पास नीचे दिए डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- PAN Card
- Identity proof: Aadhar card, Voter ID, passport, or driving license
- Address Proof: Aadhar card, Voter ID, passport, or driving license
- Recent passport size photo.
- Cheque from an individual savings account or existing business account.
- For Sole-proprietorship: Registration and license document from a government body, documents stating Power of Attorney (POA).
- For HUF: HUF letter
- Current Account For partnership firm: partnership deed, partnership letter, and list of beneficiaries holding more than 15% of firm shares (on letterhead).
- For LLP: Registration certificate, LLP deed agreement, LLP letter, POA, list of beneficiaries holding more than 15% of firm shares (on letterhead).
- Private/ public company: MoA, AoA, Board resolution, updated list of directors, shareholding pattern.
Note: इसके अलावा बैंक आपसे और भी कई तरह के डॉक्यूमेंट माँग सकते हैं, मांगे गए डॉक्यूमेंट की कॉपी आप बैंक में जमा कर सकते हैं।
current account कैसे खुलवाएं?
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आप current account खुलवा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन करंट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो जिस बैंक में आप करंट अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर माँगे गए डॉक्यूमेंट का डीटेल दे कर ऑनलाइन current account खोल सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन करंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप जिस बैंक में करंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं उस बैंक के नजदीकी ब्रांच में जा कर करंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
करंट अकाउंट खुलवाने समय इन बातों का रखें ध्यान!
Current Account खुलवाने से पहले बैंक द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज़ और फीचर के बारे में जरूर जानकारी लें जिससे कि आपको बाद में किसी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बेस्ट Current Account चुनते समय नीचे दिए गए पॉइंट्स को जरूर ध्यान में रखें।
- न्यूनतम शेषराशि आवश्यकता (AMB and AQB).
- पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए किसी भी समय लेन-देन की सुविधा मौजूद हो।
- ओवरड्राफ्ट अमाउन्ट, लोन अप्रूवल जैसे सर्विसेज़ आदि।
- मोबाईल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा।
- Operational charges, processing fees के बारे में जानकारी जरूर लें।
- जिस बैंक में आप करंट अकाउंट खुलवा रहें हैं उस बैंक का ग्राहक सेवा मजबूत हों।
बेहतर करंट अकाउंट चुनने के लिए नीचे दिए गए बैंक के लिस्ट के बारे में पढ़ें।
Best Bank for Current Account in India 2023
1. State Bank of India Current Account
SBI (State Bank of India): भारतीय स्टेट बैंक भारत के सबसे पूराने और भरोसेमंद सरकारी बैंकों में से एक हैं। बाकी बैंकों के मुकाबले भारतीय स्टेट बैंक करंट अकाउंट पर काफी कम चार्ज लेता है। इस बैंक में MAB (Minimum Monthly Average Balance) के साथ 5000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के कई करंट अकाउंट के ऑप्शन हैं। SBI में करंट अकाउंट खुलवाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है क्यूँकि इस बैंक के ब्रांच भारत के कोने-कोने में मौजूद है।
2. HDFC Bank Current Account
भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक HDFC करंट अकाउंट के लिए सबसे अच्छा बैंक है। HDFC Bank के पास 14 प्रकार के करंट अकाउंट का ऑप्शन है, आप अपने बिजनेस के जरूरत के हिसाब से सबसे बेस्ट करंट अकाउंट चुन सकते हैं। इस बैंक में MAB (Minimum Monthly Average Balance) के साथ 10000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक के 14 प्रकार के करंट अकाउंट के ऑप्शन हैं। HDFC बैंक का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है। इस बैंक में करंट अकाउंट के साथ आप कई तरह के सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं जैसे क्रेडिट कार्ड, रिवार्ड पॉइंट्स, एटीएम के माध्यम से लोन, आदि।
3. Kotak Mahindra Bank Current Account
कोटक महिंद्रा बैंक स्टार्टअप से लेकर ग्लोबल ट्रेड और एसएमई जैसे बड़े बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 प्रकार के करंट अकाउंट का ऑप्शन देता है। करंट अकाउंट के हिसाब से QAB (Quarterly Average Balance) 10000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक है। इस बैंक में बाकी बैंकों की तुलना में करंट अकाउंट पर शुल्क ज्यादा हैं। कोटक महिंद्रा बैंक में करंट अकाउंट पर शुल्क 750 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक होते हैं।
4. ICICI Bank Current Account
ICICI bank भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक हैं। इस बैंक में करंट अकाउंट खोलने के बाद सारे सर्विसेज़ InstaBizz मोबाईल एप से मैनेज कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आईसीआईसीआई बैंक का ग्राहक सेवा भी बहुत बढ़िया है। करंट अकाउंट के हिसाब से QAB (Quarterly Average Balance) 25000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है।
5. Axis Bank Current Account
भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एक्सिस बैंक बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए 13 प्रकार के करंट अकाउंट का ऑप्शन देता है। करंट अकाउंट के हिसाब से MAB (Minimum Monthly Average Balance) 0 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक है।
6. Bank of Baroda Current Account
बैंक ऑफ बड़ौदा करंट अकाउंट के लिए सबसे अच्छे बैंकों में से एक है। Bank of Baroda के पास छोटे बिजनेस से लेकर बड़े बिजनेस की जरूरत को पूरा करने के लिए 8 प्रकार के करंट अकाउंट का ऑप्शन है, आप अपने बिजनेस के जरूरत के हिसाब से सबसे बेस्ट करंट अकाउंट चुन सकते हैं। इस बैंक में QAB (Quarterly Average Balance) के साथ 2500 रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक के 8 प्रकार के करंट अकाउंट के ऑप्शन हैं।
7. HSBC Bank Current Account
भारत के प्रमुख बैंकों में से एक HSBC Bank के पास करंट अकाउंट के 3 प्रकार का ऑप्शन है। सबके AQB सबके (Average Quarterly Balance) अलग-अलग है। इस बैंक से करंट अकाउंट खुलवाने के बाद आपको एक डेडिकेटेड मैनेजर आवंटित किया जाता है। HSBC Bank का QAB (Quarterly Average Balance) 50,000 रुपये से लेकर 500,000 रुपये तक है।
8. IDFC First Bank Current Account
भारत के प्रमुख बैंकों में से एक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक करंट अकाउंट के लिए सबसे अच्छा बैंक है। अगर आपका बिजनेस बहुत छोटा है और आप ज़ीरो बैलन्स करंट अकाउंट की तलाश कर रहें हैं तो IDFC First Bank आपके से बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें करंट अकाउंट के प्रकार के आधार पर ज़ीरो से लेकर 2 लाख तक का MAB (Minimum Monthly Average Balance) है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में करंट अकाउंट होने का एकमात्र नुकसान यह है कि इस बैंक की काफी कम ब्रांच हैं।
9. Punjab National Bank Current Account
भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक के पास छोटे से बड़े बिजनेस की जरूरत को पूरा करने के लिए 6 प्रकार के करंट अकाउंट का ऑप्शन है। इस बैंक का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है। इसमें करंट अकाउंट के प्रकार के आधार पर 5000 रुपये से लेकर 1 लाख तक का QAB (Quarterly Average Balance) है।
10. YES Bank Current Account
यस बैंक तीन तरह के करंट अकाउंट का ऑप्शन देता है, Edge Business, Prime Business, Exclusive Business. करंट अकाउंट के हिसाब से QAB (Quarterly Average Balance) 10000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है। इस बैंक में आप जरूरत के हिसाब से करंट अकाउंट के प्रकार को अपग्रेड या डाउनग्रेड कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी ‘Top 10 Best Bank for Current Account in India 2023’ भारत में करंट अकाउंट के लिए 10 सबसे बेस्ट बैंक, जरूर पसंद आई होगी और यह पोस्ट आपको अपने बिजनेस के लिए बेस्ट करंट अकाउंट चुनने में मदद करेगा।
FAQ Current Account
करंट अकाउंट में कोई ट्रांजेक्शन लिमिट नहीं होती है।
रिजर्व बैंक द्वारा जारी नियमों के अनुसार, किसी भी सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में बदला नहीं जा सकता। इसी प्रकार, करंट अकाउंट को भी सेविंग अकाउंट में नहीं बदल जा सकता। दोनो तरह के अकाउंट अलग-अलग जरूरतों के लिए बनाया गया हैं।
Current Account के मदद से आप किसी बिजनेस के लिए बड़ी मात्रा में पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने करंट अकाउंट से ओवरड्राफ्ट, लोन अप्रूवल जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Trending Posts:
3 thoughts on “Top 10 Best Bank for Current Account in India 2023 | भारत में करंट अकाउंट के लिए 10 सबसे बेस्ट बैंक”