Shriram Transport Finance Fixed Deposit Online : FD पर 8.40% ब्याज दर

काफी लोग Savings Accounts में पैसा रखने के बजाय फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाना पसंद करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि दूसरे स्कीम्स के मुकाबले FD सुरक्षित और बिना जोखिम वाला होता है। अगर आप भी ऐसे Fixed Deposit Scheme की तलाश कर रहें हैं जिसमें आपको बाकी बैंकों से ज्यादा व्याज मिले और आपका पैसा सुरक्षित रहे, तो Shriram Transport Finance Fixed Deposit Scheme आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

आज के इस पोस्ट में हम Shriram Transport Finance Fixed Deposit के बारे में हरएक जानकारी शेयर करेंगे, डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें।

STFC – Shriram Transport Finance, “SHRIRAM” का एक हिस्सा है, जिसका मुख्यालय चेन्नई में है। Shriram Transport Finance की शुरुवात R. Thyagarajan, AVS Raja और T. Jayaraman द्वारा 5 अप्रैल 1974 किया गया। Shriram Transport Finance भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अप्रूव्ड NBFC है। STFC के पूरे भारत में 1758 ब्रांच और लगभग 27218 कर्मचारी हैं।

STFC – Shriram Transport Finance कंपनी कई सारी सर्विसेज़ देती इसी में से एक है फिक्स्ड डिपॉजिट जहां आप FD पर 8.40% का व्याज कमा सकते हैं। यहाँ सीनियर सिटीजन को आम लोगों के मुकाबले 0.50 % ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रही है। यहाँ आप कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने के लिए FD कर सकते हैं। ऐसे में सीनियर सिटीजन Fixed Deposit में निवेश करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

Shriram Transport Finance में Fixed Deposit क्यूँ करें

  • STFC भारत की सबसे बड़ी और भरोसेमंद संपत्ति आधारित NBFC है।
  • यहाँ Fixed Deposit सुरक्षित और बिना जोखिम वाला होता है।
  • STFC में Fixed Deposit कम कम से 5000 रुपये से शुरू कर सकते हैं।
  • यहाँ से आप FD के साथ-साथ और भी कई सर्विसेज़ का फायदा लें सकते हैं।

Shriram Transport Finance Fixed Deposit अकाउंट कैसे खोलें

STFC FD करना बहुत आसान है। आप मात्र 3 स्टेप से फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Shriram Transport Finance के ऑफिसियल वेबसाईट पर लॉगिन करेंगे, आप यहाँ क्लिक कर के डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते हैं।

  • यहाँ अपना Fixed Deposit Scheme, Investment Amount और Tenure को चुनेंगे।
  • अब इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से Investment Amount का पेमेंट करेंगे।
  • अगले पेज पर आपको KYC जानकारी और नॉमिनी की जानकारी देनी है।
  • कुछ समय बाद Fixed Deposit Certificate आपके रजिस्टर ईमेल पते पर भेजा जाएगा।

Shriram Transport Finance Fixed Deposit Interest Rate के बारे में जानकारी के लिए Shriram Transport Finance के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर पूरी जानकारी लेने के बाद ही FD के लिए अप्लाइ करें।

उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Also Read:

Spread the love

Leave a Comment