Savings account

BankInterest RateApply
Kotak Mahindra Bank
811_Kotak
3.50% p.a.Open Now
Axis Bank3.00% p.a.Open Now
HDFC Bank3.00% p.a.Open Now
Bandhan BankUp to 6% interest rateOpen Now
Indusind Bank5% p.a.Open Now
IDFC firstbank6% p.a.Open Now

Savings Account में जमा किए गए पैसों को जब चाहें तब आप निकाल सकते हैं। Savings Account को अलग-अलग प्रकारों में बांटा गया है।

Types of Savings Account.

Regular Savings Account (रेगुलर सेविंग अकाउंट)

रेगुलर सेविंग अकाउंट में आप अपने पैसों को जमा कर सकते हैं और जमा किए हुए पैसों पर ब्याज (interest) मिलता है। Regular Savings Account में जमा किए गए पैसों को आप जब चाहें तब निकाल सकते हैं।

Salary Savings Account (सैलरी सेविंग अकाउंट)

अगर आप जॉब करते हैं तो आपको पता होगा की सैलरी अकाउंट क्या होता है और आपके पास सैलरी अकाउंट भी होगा। सैलरी अकाउंट कंपनी के द्वारा खुलवाया जाता है, ताकि हर एक महीना employee की सैलरी उनके अकाउंट में जमा किया जा सके।

Zero Balance Savings Account (जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट)

जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में आपको कोई बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे अकाउंट में आप पैसे जमा कर सकते हैं और जमा किए गए पैसों पर ब्याज कमा सकते हैं। आप जमा किए हुए पैसों को जब चाहे तब निकाल भी सकते हैं। Zero Balance Savings Account को आप खाली भी छोड़ देते हैं तो इसमें आपको कोई पेनल्टी नहीं देना होता है। अगर आप काफी कम ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपके लिए Zero Balance Savings Account सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Minors Saving Account (माइनर्स सेविंग अकाउंट)

यह अकाउंट बच्चों के लिए होता है, Minors Saving Account उनके माता-पिता के अकाउंट से लिंक कर दिया जाता है। इसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की कोई जरूरत नहीं होती है। जैसे ही बच्चा 18 साल से ज्यादा का हो जाता है तो माइनर्स सेविंग अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल सकते हैं। इसके बाद इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत होती है।

Senior Citizen Savings Account (सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट)

सीनियर सिटीजन अकाउंट उनके लिए होता है जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा की होती है। Senior Citizen Savings Account पर बैंक के तरफ से काफी ज्यादा ब्याज दिया जाता है।

Family Savings Account (फैमिली सेविंग अकाउंट)

फैमिली सेविंग अकाउंट में परिवार के सभी लोग अपने अलग-अलग Savings Account को एक सिंगल ID में जुड़वा सकते है। जिसे ‘Family ID’ कहा जाता है।