Post Office Premium Saving Account: आज भी इनवेस्टमेंट के लिए देश में पोस्ट ऑफिस पर करोड़ों लोग भरोसा करते हैं। पोस्ट ऑफिस भी अपनी सेवाओं को पहले से काफी बेहतर बनाता जा रहा है। पोस्ट ऑफिस के तरफ से Premium Saving Account ऑफर किया जा रहा है, जिसमें आपको लोन से लेकर डोरस्टेप बैंकिंग और कैशबैक जैसी अनेकों सुविधाएं दी जाती हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Post Office Premium Saving Account के बारे हरएक जानकारी देंगे कि इस अकाउंट के फायदे क्या हैं, अकाउंट खोलने की एलिजिबिलिटी क्या है, मिनिमम बैलेंस कितना रखना होगा, इस अकाउंट को कैसे खुलवा सकते हैं।
Post Office Premium Saving Account के फायदे
- इसमें अकाउंट होल्डर को अनलिमिटेड निकासी और जमा करने की छूट होती है।
- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में आप फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
- अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं या बिजली बिल का पेमेंट करते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ओर से कैशबैक भी दिया जाता है।
- इस प्रीमियम सेविंग अकाउंट के जरिए आप लोन भी ले सकते हैं।
- इस अकाउंट पर फिजिकल और वर्चअल डेबिट कार्ड भी मिलता हैं।
Post Office Premium Saving Account की एलिजिबिलिटी
पोस्ट ऑफिस के इस प्रीमियम सेविंग अकाउंट को खुलवाने के लिए आपकी उम्र 10 वर्ष से ज्यादा की होनी चाहिए। इस अकाउंट को खोलने के लिए आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए, जिसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना जरूरी है। पोस्ट ऑफिस में नॉर्मल सेविंग अकाउंट होने के बाद भी आप Premium Saving Account को ओपन करा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के इस प्रीमियम सेविंग अकाउंट को खोलने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्टऑफिस, पोस्टमैन या फिर ग्रामीण डाक सेवक से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
Post Office Premium Saving Account Service Charges
पोस्ट ऑफिस प्रीमियम अकाउंट खोलने के लिए 149 रुपये + GST का पेमेंट करना होगा। इसी के साथ 99 रुपये + GST का ऐन्यूअल रिन्यूएवल चार्ज भी देना होगा। इस अकाउंट को खोलने के लिए शुरुवात में आपको कम से कम अपने अकाउंट में 200 रुपये जमा करने होंगे। अगर आपके अकाउंट में 1 लाख से कम की राशि है तो इसपर आपको 2% प्रति वर्ष के हिसाब से व्याज मिलता है। अगर आपके अकाउंट में 1 लाख से ज्यादा की राशि है तो 2.25% प्रति वर्ष के हिसाब से व्याज मिलता है। अगर आप अपने Premium Saving Account को 3 महीने के बाद बंद करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये + GST का चार्ज देना होगा।