Most Amazing Websites on The Internet | 5 अद्भुत वेबसाइट

आज हम आपको ऐसी 5 वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिसके बारे में ज्यादातर लोगो को नहीं पता है, ये इंटरनेट पर सबसे अद्भुत वेबसाइट हैं, तो चलिए जानते हैं Most Amazing Websites on The Internet.

       Worldometer

Most Amazing Websites on The Internet – इस वेबसाइट पर आपको Real Time में पूरी दुनिया की Statistics पता चल जायेगा जैसे दुनिया की Population कितनी है, GOVERNMENT & ECONOMICS, SOCIETY & MEDIA इस साल कितने बच्चो का जन्म हुआ, इस साल कितने लोगों की मृत्यु हुई, दुनिया में इस साल कितना कार्बन डाइऑक्साइड रिलीज़ हुआ। अगर कोरोना वायरस से जुड़ी स्टैटिक्स जानना चाहते है तो भी इस वेबसाइट को विजिट करे। यहां से ये पता चल जायेगा की पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के कितने मरीज है , कितने लोगो की मृत्यु हुई आदि।

Link: https://www.worldometers.info/

  •  You’re getting old!

Most Amazing Websites on The Internet – इस वेबसाइट पर आप अपने Date of Birth को एंटर करते ही आपके जन्म से जुडी सभी जानकारी मिल जाती है जैसे आप कितने साल, महीने, दिन के हो चुके है। इसके अलावा आप का दिल लगभग कितनी बार धड़क चुका है, लगभग आप कितनी बार साँस ले चुके है और भी कई सारी जानकारी इस वेबसाइट पर मिलती हैं। ये वेबसाइट जब मै पहली बार देखा तो बहुत अच्छा लगा, आप भी एक बार जरुर विजिट कीजिये। यहाँ आप किसी का भी Date of birth डाल कर उनके जन्म से जुडी सारी जानकरी ले सकते हैं।

Link: https://you.regettingold.com/

  • Internet Map

ये वेबसाइट सबसे अमेजिंग है, क्योंकि यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे पूरे इंटरनेट का मैप है। जिस तरह मैप में सभी जगहों के नाम होते है उसी तरह इस वेबसाइट पर दुनिया के सारे वेबसाइट के नाम एक डॉट के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देता है। यहाँ जिस वेबसाइट की सर्च वॉल्यूम ज्यादा है, वह वेबसाइट बड़े डॉट की है और जिस वेबसाइट की सर्च वॉल्यूम कम है, वह छोटे डॉट की है। यहाँ आप डॉट पर क्लिक करके उस वेबसाइट की रैंकिंग देख सकते हैं और उस वेबसाइट पर भी जा सकते है।

Link: https://internet-map.net/

  • Live cyber threat map

यह बहुत ही कमाल की वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर दुनिया में कहा और कहा से हैकिंग हो रही हैं यह आपको लाइव स्टेटस देखने को मिल जायेगा। जैसे आप स्क्रीन पर देख सकते हैं।

Link: https://threatmap.checkpoint.com/

  • Date to Date Calculator

इस वेबसाइट पर आपको दो तारीखों के बीच में साल, महीना और दिन को कैलकुलेट करने के लिए एक बढ़िया सा केलकुलेटर मिल जाएगा। इसपर आपको दो डेट डालना है Start Date और End Date जिसे आप केलकुलेट करना चाहते हैं। डेट डालने के बादक Calculate Duration पर क्लिक करेंगे तो सारे डिटेल्स आपके सामने आ जायंगे जैसे इन तारीखों के बिच कितने दिनों का अंतर है, कितने सेकंड, कितने मिनट, कितने घंटे और कितने सप्ताह हो चुके है।

Link: https://www.timeanddate.com/date/duration.html

3 thoughts on “Most Amazing Websites on The Internet | 5 अद्भुत वेबसाइट”

Leave a Comment