Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों की खास जरूरतों को समझते हुए महिलाओं के लिए एक विशेष सेविंग अकाउंट की शुरुवात किया है। कोटक महिंद्रा बैंक की यह खास सेविंग्स अकाउंट आज की स्वतंत्र महिलाओं के लिए बैंकिंग को काफी सरल बनाता है। Kotak Silk Account के इस विशेष सेविंग अकाउंट जरिए महिलाएं सेविंग अकाउंट खुलवा कर कई सुविधाओं का लाभ ले सकती हैं। Kotak Silk Account के इस खास सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले फायदे नॉर्मल सेविंग अकाउंट से अधिक होते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Kotak Silk Account के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि कोटक सिल्क अकाउंट के क्या फायदे हैं, इस अकाउंट को खोलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और इस अकाउंट को खोलने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है। डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Kotak Silk Account Benefits
कोटक सिल्क सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले फायदे बाकी अकाउंट के मुकाबले काफी अच्छे होते हैं। कोटक सिल्क सेविंग्स अकाउंट के फायदे नीचे दिए गए हैं।
- हर एक सिल्क कोटक सिल्क सेविंग्स अकाउंट में पहले साल लॉकर रेन्टल पर 50% का डिस्काउंट
- पर्सनल लोन के प्रोसेसिंग पर 999 रुपये की छूट
- गोल्ड लोन पर ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस
- कोटक सिल्क सेविंग्स अकाउंट पर हर वर्ष 25 लीफ का फ्री चेक बुक
Online Offer
- Urban Company: 799 रुपये के खर्च पर 20% की छूट अधिकतम 350 रुपये तक
- Nykaa: 2000 रुपये के खर्च पर 10% की छूट
Silk Platinum Debit Card
कोटक सिल्क प्लेटिनम डेबिट कार्ड को नए जमाने की महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह डेबिट कार्ड कई ऑफर्स के साथ आता है, डेबिट कार्ड से खरीदारी पर काफी अच्छे रिवार्ड पॉइंट्स और ऑफर मिलते हैं।
- कोटक सिल्क प्लेटिनम डेबिट कार्ड से रोजाना 2,00,000 रुपये तक की खरीदारी कर सकते हैं।
- डोमेस्टिक ATM से रोजाना 40,000 रुपये तक की निकासी और इंटरनेशनल ATM से रोजाना 50,000 रुपये तक की निकासी
- कोटक सिल्क प्लेटिनम डेबिट कार्ड से 25000 रुपये से अधिक की ऑनलाइन खरीदारी पर 1500 तक का कोटक रिवार्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।
Note: 1 Kotak Reward point=Rs 0.25
Insurance facility
- कोटक सिल्क प्लेटिनम डेबिट कार्ड खो जाने पर 3.5 लाख तक का कवर
- 25 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंट डेथ कवर
- 50 लाख तक का एयर एक्सीडेंट डेथ कवर
Kotak Silk Account Eligibility Criteria
कोटक सिल्क सेविंग्स अकाउंट को कोई भी भारतीय महिला खुलवा सकती हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा की है। इस अकाउंट को सिंगल या जॉइन्ट खुलवा जा सकता है, अगर कोटक सिल्क सेविंग्स अकाउंट जॉइन्ट खुलवाना हो तो इसमें प्राइमरी अकाउंट होल्डर महिला होनी चाहिए।
Kotak Silk Account खोलने के लिए डॉक्यूमेंट
- Identity Proof: Driving License, Passport, Voter’s ID, Aadhaar Card
- Addres Proof: Passport, Driving License, Voter’s ID, Aadhaar Card, Utility Bill, Bank Statement, Bank Account Passbook (Updated and no more than 3 months old)
- Signature Proof: PAN Card, Driving License, Passport
- Latest Passport Size Photographs
Kotak Silk Account को कैसे खोल सकते हैं?
कोटक सिल्क सेविंग्स अकाउंट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोल सकते हैं। इस अकाउंट को ऑनलाइन खोलने के लिए Kotak Mahindra Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं। यहाँ Savings Account के सेक्शन में Silk Savings Programme के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगले पेज पर मांगे गए जानकारी को भरने के बाद आप इस अकाउंट को ऑनलाइन खोल सकते हैं। अगर ऑनलाइन अकाउंट खोलने में कोई परेशानी आती है तो 80-6969-5555 या 1860 266 2666 पर कॉल कर सकते हैं।
कोटक सिल्क सेविंग्स अकाउंट को ऑफलाइन खोलने के लिए ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट के साथ कोटक के नजदीकी ब्रांच विजिट करें।
Kotak Silk Account FAQ
इस अकाउंट पर कोटक सिल्क प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलता है, इस कार्ड से रोजाना ATM से 40,000 रुपये निकाल सकती हैं।
इस अकाउंट को आमतौर पर भारतीय महिलायें खुलवा सकती हैं, अगर इस अकाउंट को जॉइन्ट खोल रहें हैं तो इसमें प्राइमरी अकाउंट होल्डर महिला होनी चाहिए।
Dedicated Query Resolution desk – Dial 80-6969-5555 toll free for all queries.
Note: 1 Kotak Reward point=Rs 0.25
Trending Post: