अगर आप भी अपने बच्चे के लिए सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो Kotak Junior Account (कोटक जूनियर अकाउंट) सबसे बेस्ट ऑप्शन है। कोटक जूनियर अकाउंट 18 वर्ष से कम के बच्चों के लिए बनाया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोटक जूनियर अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे – Kotak Junior Account के क्या फायदे हैं, इस अकाउंट को खोलने के लिए मिनमम बैलेंस कितना होना चाहिए, अकाउंट खोलने का क्या प्रोसेस है? इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Kotak Junior Account Details
कोटक जूनियर अकाउंट कई विशेषताओं के साथ आता है जो आपके बच्चे को सेविंग की अच्छी आदतों को विकसित करने में मदद कर सकता है:
- ब्याज दर: कोटक जूनियर अकाउंट प्रति वर्ष 3.5% की ब्याज दर प्रदान करता है।
- डेबिट कार्ड: आपके बच्चे को एक डेबिट कार्ड प्राप्त होगा, जिसका यूज ATM से पैसे निकालने, ऑनलाइन लेनदेन और पॉइंट-ऑफ-सेल से खरीदारी के लिए किया जा सकता है।
- मोबाइल बैंकिंग: कोटक जूनियर अकाउंट पर मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा मिलता है। जो आपके बच्चे की सेविंग और खर्चों पर नज़र रखने में मदद कर सकता है।
- ई-स्टेटमेंट: इस अकाउंट पर आपको हर महीने दिए गए ईमेल आइडी पर ई-स्टेटमेंट प्राप्त होगा, जहां से आप आपने बच्चे की अकाउंट से लेन-देन के बारे में जान सकते हैं।
Minimum Balance and Age Limit for Kotak Junior Account
कोटक जूनियर अकाउंट को ओपन करने के लिए आपके बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम की होनी चाहिए। इसी के साथ इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको अपने बच्चे के अकाउंट में कम कम 5,000 रुपये की शुरुआती डिपॉजिट करना होगा।
Documents Required for Kotak Junior Account
कोटक जूनियर अकाउंट को ओपन करवाने के लिए नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- ऐज प्रूफ के लिए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट जिसमें बच्चे की डेट ऑफ बर्थ लिखा हो।
- आइडेंटिटी प्रूफ के लिए बच्चे का आधार कार्ड या पासपोर्ट
- KYC सर्टिफिकेट के लिए बच्चे के अभिभावक का PAN या आधार कार्ड।
Kotak Junior Account Benefits
कोटक जूनियर अकाउंट कई फ़ायदों के साथ आता है जैसे –
- Kotak Junior Account को खोलने, रखरखाव या बंद करने के लिए कोई चार्ज नहीं है।
- कोटक जूनियर अकाउंट प्रोमो कोड के साथ चुनिंदा ब्रांडों और प्रोडक्टस पर डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं।
- आपके बच्चे को उनके जन्मदिन पर, साथ ही अकाउंट खोलने और कुछ माइलस्टोन पूरा करने पर कोटक महिंद्रा बैंक के तरफ से गिफ्ट भी मिलते हैं।
- कोटक जूनियर अकाउंट आपके बच्चे को सेविंग की अच्छी आदतों को विकसित करने और बनाए रखने में मदद करता है।
How to open Kotak Junior Account Online?
Kotak Junior Account खोलना काफी आसान है, आप अनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कोटक जूनियर अकाउंट के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
- अकाउंट खोलने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं और “Accounts & Deposits” के सेक्शन में “Savings Account” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नीचे आएंगे तो यहाँ “My Junior Account” का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करें, इसके बाद ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करें।
- यहाँ मांगे गए जानकारी जैसे बच्चे का नाम, फोन नंबर, ईमेल, और अड्रेस को भरने के बाद Kotak Junior Account के लिए Online अप्लाइ कर सकते हैं।
- अगर आप ऑफलाइन कोटक जूनियर अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप बताए गए डॉक्यूमेंट के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के नजदीकी ब्रांच में विजिट करें।
कोटक जूनियर अकाउंट उन माता-पिता के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो कम उम्र से ही अपने बच्चे की सेविंग का निर्माण करना चाहते हैं। इसलिए अगर आप अपने बच्चे के लिए सेविंग अकाउंट की तलाश कर रहे हैं, तो कोटक जूनियर अकाउंट सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Related Article: