Kotak Mahindra Bank 811 Account or Kotak Zero Balance Account, Kotak 811 Account Review
भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के पूरे भारत में 1600 ब्रांच और 2519 ATM है। Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों को कई सारी सर्विसेज़ देता है जैसे: लोन, क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, डीमेट अकाउंट इसी में से Kotak 811 Account या Kotak Zero Balance Account भी एक है। Kotak 811 में डिजिटल तरीके से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, अकाउंट खोलने का सारा प्रोसेस ऑनलाइन और पेपरलेस है। (Kotak 811 Account Review)
Kotak 811 Account Features
- Minimum Balance (न्यूनतम शेषराशि): Kotak 811 एक zero balance saving account है, इसलिए न्यूनतम शेष राशि न रखने पर किसी तरह का शुल्क या चार्ज नहीं लगता है।
- Virtual Debit Card (वर्चुअल डेबिट कार्ड): वर्चुअल डेबिट कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग, फोन रिचार्ज, मूवी टिकट, ट्रेन टिकट बुक कर के पेमेंट कर सकते हैं।
- Transfer Money (पैसे ट्रांसफर): आप अपने Kotak 811 Account से फ्री में, कहीं भी, काभी भी और बड़ी आसानी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- Kotak 811 App: Kotak 811 मोबाईल बैंकिंग ऐप से 180 से भी ज्यादा सुविधा का लाभ लें सकते हैं। आप Kotak 811 App से बैंकिंग लेनदेन करने, बिलों का भुगतान करने, निवेश करने, खरीदारी करने फोन रिचार्ज और भी कई काम चुटकियों में कर सकते हैं।
- Open Kotak 811 digital account online: बिना बैंक गए घर बैठे कोटक 811 के साथ Zero Balance Account अपने फोन से ही ऑनलाइन खोल सकते हैं। अकाउंट खोलने के बाद Video KYC के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करें।
- 811 DreamDifferent Credit Card: कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के तुरंत बाद बिना कागजी कार्रवाई या ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क 811 DreamDifferent Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Kotak 811 Account Benefits.
- आपके खाते में Minimum Balance बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है।
- Kotak 811 Account बैलेंस पर 3.50%* प्रतिवर्ष ब्याज प्राप्त करें।
- कोटक ज़ीरो बैलेंस अकाउंट या Kotak 811 Account के साथ फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है।
- Kotak 811 मोबाईल बैंकिंग ऐप से NEFT, IMPS, UPI, Pay Your Contact, Scan & Pay जैसे मुफ्त डिजिटल लेनदेन कर कर सकते हैं।
Kotak 811 Eligibility Criteria
- भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा कि है वे लोग Kotak 811 Account खोल सकते हैं।
- आपके पास PAN Card और Aadhaar Card होने चाहिये।
Kotak 811 Account खोलने से पहले ये बातें जरूर जान लें।
- आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से Kotak 811 Account खोल सकते हैं, अकाउंट खोलते समय Video KYC से अपना अकाउंट जरूर वेरीफाई करवाएं। अगर अकाउंट खोलते समय आपके पास Video KYC का ऑप्शन नहीं आता है तो KYC के लिए अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ नजदीकी ब्रांच जाए।
- अगर आप फिजिकल डेबिट कार्ड लेते हैं तो इसके लिए Rs.199 + 18% जीएसटी प्रति वर्ष लगता है।
- Kotak 811 Account में आप 3 रुपये प्रति पेज के हिसाब से चेक बुक लें सकते हैं। आपके पास 25 प्रति पेज और 50 प्रति पेज का ऑप्शन होता है।
- Kotak 811 Account के ATM से आप एक दिन में 25000 रुपये निकाल सकते हैं।
अगर आप ऊपर दिए गए जानकारी से संतुष्ट है तो Kotak 811 के साथ अपना Zero Balance Account नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के खोल सकते हैं।
How to Open Kotak 811 Account?
- सबसे पहले ऊपर दिए गए Open Now के लिंक पर क्लिक करेंगे।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इसमें आप अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल ID, और दोनों बॉक्स को टिक कर के Open Now के बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके फ़ोन पर OTP आएगा उसको भरेंगे।
- अगले पेज पर अपने PAN Number और Aadhaar Number को भरकर NEXT पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके आधार रजिस्टर फोन नंबर पर एक OTP आएगा।
- अगले पेज पर आपको अपना अड्रेस भरना होगा।
- अब याहन अपनी निजी जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करेंगे।
- यहाँ आपको 6 Digit का MPIN (Mobile Pin) बनाना है, जिससे आप Kotak Mobile Banking Application में Login करेंगे।
- इस प्रोसेस के बाद आपका Kotak Zero Balance Account (Kotak 811) अकाउंट खुल जायगा।
- आपको CRN Number, Account Number, IFSC Code और Virtual Debit Card दिख जायेगा।
Kotak 811 FAQ
कोटक 811 Account सभी के लिए है जो भारतीय नागरिक हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।
हाँ, Kotak 811 जीरो बैलेंस अकाउंट है, इसमें आपको कोई Minimum Balance रखने की जरुरत नहीं।
UPI का मतलब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस है।
नहीं, कोटक Kotak 811 Account खुलवाने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना जरुरी है।
उम्मीद करता हूँ कि अब आप समझ गए होंगे कि Kotak 811 Account क्या है? और Kotak 811 Account कैसे खोलते है? Kotak 811 Account Review, अगर इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़ें:
10 thoughts on “Kotak 811 Account Review | Kotak 811 Account के बारे में सबकुछ जानिए”