Kotak Mahindra Bank (Kotak 811) में Zero Balance Account कैसे खोलें?
कुछ समय पहले बैंक Account Open करवाने में 2 से 3 दिन या एक हफ्ते का समय लग जाता था। आपको कई बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे और कई सारे डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ते थे।
कई बैंकों में Account Open करवाने के लिए उसी बैंक में से किसी Account Holder से Witness के तौर पर Signature भी करवाना पड़ता था।
लेकिन आज के समय में India Digitalization की तरफ बढ़ता जा रहा है। अब सारे काम Online होने लगे हैं। आप घर बैठे-बैठे सारे काम Online कर सकते हैं, आप घर बैठे-बैठे Bill का Payment कर सकते हैं, खाना आर्डर कर सकते हैं, यहाँ तक कि Bank Account भी Phone या Laptop से कुछ ही समय में Open कर सकते हैं।
आज हम Kotak Mahindra Bank में Zero Balance Account (Kotak 811 Account) कैसे Open कर सकते हैं इसके बारे में बताएँगे।
Kotak Mahindra Bank बारे में।
कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट बैंक है, इसके फाउंडर Uday Kotak हैं। 18 साल पहले February 2003 में भारतीय रिजर्व बैंक से Kotak Mahindra Bank को बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ। Kotak तीसरा सबसे बड़ा Private Sector Bank है, जिसके 1600 Branches और 2519 ATM हैं।
इस बैंक में आप Zero Balance Saving Account (Kotak 811 Account) बस 5 मिनट में अपने फ़ोन या कंप्यूटर से घर बैठे Online Open कर सकते हैं, इसके लिए आपको ब्रांच जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।
Account Open होने के बाद Kotak Mobile Banking Application Download कर के फ़ोन से सारे काम कर सकते हैं जैसे – Amount Transfer, Bill payment, Shopping, Cheque Book Request, UPI Payment, और भी कई सारे काम Kotak Mobile Banking Application से कर सकते हैं।
Benefits of Kotak 811 Account.
- No Minimum Balance: Enjoy banking with no balance commitment
Kotak 811 के साथ Zero Balance पर आप अपना Saving Account Open कर सकते हैं। - Interest rate: Earn up to 4% interest p.a. on your savings account balance
Kotak Mahindra Bank अपने Saving Account Holders को up to 4% Interest Annually देता है। - Virtual Debit Card: Shop online with ease using your virtual debit card
Kotak 811 Account में आपको एक Virtual Debit Card मिल जाता है, जिससे आप आसानी से शौपिंग कर सकते हैं, बिल पेमेंट कर सकते हैं, मूवी टिकट बुक कर सकते हैं और भी कई सारे काम कर सकते हैं। - Free funds transfer: Transfer funds online for free using NEFT or IMPS or RTGS, NEFT, IMPS या RTGS के मदद से आप फ्री में पैसे किसी दुसरे के बैंक अकाउंट में कभी भी ट्रान्सफर कर सकते हैं।
ऐसे ओपन करे Kotak 811 Account.
- Open Now ke Option पर क्लिक करें
- एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सारे Details भरने होंगे, Name, Mobile Number और E-mail उसके बाद दोनों Check Box को टिक कर के OPEN NOW पर Click करेंगे।
- अब आपके फ़ोन पर एक OTP Kotak Mahindra Bank द्वारा भेजा जायेगा उस OTP को यहाँ भर कर Next पर Click करेंगे।
कोटक 811 अकाउंट कैसे खोले?
- अगले पेज पर कहा जायेगा की आप अपना PAN Number और Aadhaar Number साथ में एक Blank पेज और पेन भी रेडी रखे। फिर Proceed पर क्लिक करेंगे।
- अगले पेज पर आधार डिटेल्स Use करने का Permission पूछा जायगा, यहाँ Yes पर क्लिक करेंगे।
- Next पेज पर अपने PAN Number और Aadhaar Number डालकर NEXT पर क्लिक करेंगे।
- अगले पेज पर Terms & Conditions का Option आएगा, यहाँ Continue पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके आधार Registered Phone Number पर एक OTP आएगा।
- उस OTP को यहाँ भरना है, फिर Next पर क्लिक करेंगे।
- अगले पेज पर अपना Current Address भरना है, Address भरने के बाद Continue पर क्लिक करेंगे।
- इस पेज पर आपको पर्सनल Details भरने होंगे उसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।
- अगले पेज पर Nominee Details भर कर Continue पर Click करना है।
- Next पेज पर आपसे पुछा जायगा की आप KYC के लिए कहाँ मिलना चाहते हैं, यहाँ ड्राप डाउन से सेलेक्ट करेंगे।
- KYC के लिए बैंक Executive आपके घर आ कर आपका फिंगर प्रिंट और आपके Signature और बाकि डिटेल्स Verify करेंगे।
- इसको सेलेक्ट करेने के बाद Next पर Click करेंगे।
- अगले पेज आपको 6 Digit का MPIN (Mobile Pin) बनाना है, जिससे आप Kotak Mobile Banking Application में Login करेंगे और इसका Use कर के आप सारे Transaction करेंगे।
- MPIN सेट करने के बाद Continue पर क्लिक करेगे।
- अब आपका Kotak Zero Balance Account (Kotak 811) Open हो जायगा।
- अगले पेज पर आपको CRN Number, Account Number, IFSC Code और Virtual Debit Card दिख जायेगा।
Note: कई बार Kotak Zero Balance Account ओपन करते समय Video KYC का Option नही आता है, इस केस में आपको अपने नजदीकी Kotak Mahindra Bank के ब्रांच में जा कर KYC करवाना होता है। KYC के लिए आधार कार्ड और PAN कार्ड जरुर ले जाएँ।
Kotak Mobile Banking Application से क्या-क्या कर सकते हैं?
- Kotak Mobile Banking Application से आप बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- कोटक महिंद्रा बैंक Mobile Banking Application से आप Debit Card और Cheque Book के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
- Kotak Mobile Banking Application से आप क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन के लिए Online Apply कर सकते हैं।
- कोटक Mobile Banking App से आप RD और FD Online शुरू कर सकते हैं।
- Kotak Mobile Banking App से आप Shopping, Ticket Booking और भी कई सारे काम कर सकते हैं।
Missed Call या SMS से Kotak 811 Account Balance कैसे चेक करें?
Kotak Mahindra Bank का Account Balance चेक करने के लिए 18002740110 इस नंबर पर Missed Call करें कुछ ही समय में आपके पास एक SMS आएगा जिसमे आपके Kotak Mahindra Bank का Account Balance दिख जायगा।
SMS से Kotak Mahindra Bank का Account Balance चेक करने के लिए “BAL to 9971056767” or “BAL to 5676788” लिख कर दिए गए नंबर पर भेजें कुछ ही समय में आपके पास एक SMS आएगा जिसमे आपके Kotak Mahindra Bank का Account Balance दिख जायगा।
Kotak 811 FAQ’s
Kotak 811 Account कौन खुलवा सकता हैं?
कोटक 811 Account सभी के लिए है जो भारतीय नागरिक हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है वे इस अकाउंट को खुलवा सकते है।
क्या Kotak 811 जीरो बैलेंस अकाउंट है?
हाँ, Kotak 811 जीरो बैलेंस अकाउंट है और इसमें आपको कोई Minimum Balance रखने की जरुरत नहीं है।
क्या Kotak 811 Account में मोबाइल बैंकिंग और Internet Banking Use कर सकते हैं?
हाँ, Kotak 811 Account में आप फ्री में मोबाइल बैंकिंग और Internet Banking Use कर सकते है।
क्या Kotak 811 Account में चेकबुक, पासबुक, ATM मिलता है?
हाँ, Kotak 811 Account में आप Phone Banking App से या Internet Banking से चेकबुक, पासबुक, ATM तीनो Apply कर सकते हैं।
ATM और Cheque Book आपके Current एड्रेस पर आता है, लेकिन पासबुक के लिए आपको ब्रांच जाना पड़ता है।
बिना पैन कार्ड और आधार कार्ड के Kotak 811 Account खुलवा सकते हैं?
नहीं, कोटक Kotak 811 Account खुलवाने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना जरुरी है बिना पैन कार्ड और आधार कार्ड के आप Kotak 811 Account नहीं खुलवा सकते है।
उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे की Kotak Mahindra Bank में Zero Balance Account या Kotak 811 Account कैसे खोलते है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करे। अगर इससे रिलेटेड कोई भी question हो तो आप हमसे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़ें:
8 thoughts on “Kotak 811 क्या है? Kotak Bank में Zero Balance Account कैसे खोलें?”