How to generate SBI Debit Card PIN? | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM का PIN कैसे बनायें?

How to Activate SBI Debit Card? | How to generate SBI Debit Card PIN?

SBI (State Bank of India) भारत सबसे बड़े बैंको में से एक है। इस बैंक की भारत में 24000 शाखाएँ हैं और 50000 से भी ज्यादा एटीएम हैं। एसबीआई के लगभग 45 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हैं। अगर आप SBI में नया अकाउंट खुलवाते हैं या आपका डेबिट कार्ड इक्स्पाइअर हो जाता है तो बैंक आपके अड्रेस पर नया डेबिट कार्ड भेज देती है। आज के इस पोस्ट में हम बताएंगे कि आप SBI Debit Card को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं और अपने नए SBI Debit Card का PIN कैसे बना सकते हैं। डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

SBI Debit Card के PIN को आप 4 तरीकों से बना सकते हैं, सभी तरीकों के बारे में आज के इस पोस्ट में बताएंगे।

  • डेबिट कार्ड के पिन को आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से बना सकते हैं।
  • SBI के ATM में जा कर डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हैं।
  • अपने रजिस्टर मोबाईल से SMS कर के डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हैं।
  • IVR नंबर पर फोन कर के डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हैं।

How to Activate SBI Debit Card?

सबसे पहले डेबिट कार्ड का पिन बनाने से पहले नए डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करना होगा। SBI Debit Card को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने SBI Internet Banking को लॉगिन करेंगे।
  • eService के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब ATM Card Services के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद New ATM Card Activation के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ पर ATM Card का नंबर भरेंगे, फिर से ATM Card का नंबर दूबारा भरेंगे, कार्ड नंबर भर लेने के बाद Activate के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इस पेज पर आपका बैंक अकाउंट नंबर और कार्ड नंबर दिखेंगे, confirm के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके फोन पर एक OTP आएगा, OPT भरने के बाद confirm के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • ऊपर वाले प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका SBI Debit Card एक्टिवेट हो जाएगा।

1. SBI Debit Card PIN Generation Through Internet Banking

इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई डेबिट कार्ड के पिन को बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने SBI Internet Banking को लॉगिन करेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद ‘eService’ के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद ATM Card Services के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब ATM Pin Generation के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ किसी भी एक Mode को चुनेंगे। Using a one-time password (OTP) या Using Profile Password.
  • यहाँ आपके अकाउंट और कार्ड से रिलेटेड डीटेल मिल जाएगा।
  • कार्ड को सिलेक्ट करेंगे।
  • यहाँ आप जो पिन बनाना चाहते हैं उसके पहले के 2 अंक भरेंगे फिर सबमिट पर क्लिक करेंगे।
  • आपके फोन पर SMS के द्वारा बाकी के 2 अंक आएगा।
  • अब यहाँ पर 2 अंक जो बनाए थे उसे और बाकी के 2 अंक जो SMS द्वारा प्राप्त हुए हैं उसे भरेंगे।
  • अब आपके डेबिट कार्ड का पिन सफलतापूर्वक बन गया है।

2. SBI ATM Pin Generation Through SMS

  • SMS से पिन बनाने के लिए अपने रजिस्टर फोन से एक SMS करेंगे। ‘PIN Last 4 digit card number Last 4 digit account number’ Eg: PIN xxxx xxxx इसको भेजेंगे 567676 पर।
  • थोड़ी देर बाद आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमे One Time PIN मिलेगा।
  • अब आपको 24 घंटे के अंदर नजदीकी SBI के ATM मे जा कर इस पिन को यूज कर के नया अपने पसंद का PIN बना सकते हैं।

3. SBI ATM Pin Generation Through ATM Machine

यह डेबिट कार्ड के पिन को बनाने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर फोन के साथ नजदीकी SBI ATM में जाना होगा।

  • ATM को मशीन में डालेंगे और Pin Generate के ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे।
  • अब अपना 11 अंकों का अकाउंट नंबर दर्ज करेंगे।
  • इसके बाद अपना रजिस्टर नंबर दर्ज करेंगे।
  • अब आपके फोन पर OTP आएगा, उसे दर्ज करेंगे।
  • यहाँ pin change के ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे और अपने पसंद का 4 अंकों का पिन बनाएगे।
  • अब कन्फर्म करेंगे तो आपके SBI Debit Card का पिन बन जायगा।

4. ATM Pin Generation Through IVR

IVR से SBI ATM Pin बनाने के लिए अपने रजिस्टर फोन नंबर से 1800112211 पर फोन करेंगे।

  • फोन लगने के बाद सबसे पहले language चुनने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद कई सारे ऑप्शन दिए जाएंगे ATM / Debit Card related services चुनेंगे।
  • अब PIN Generate option को चुनेंगे।
  • इसके बाद ATM कार्ड का नंबर दर्ज करेंगे फिर अपना अकाउंट नंबर दर्ज करेंगे।
  • थोड़ी देर बाद आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमे One Time PIN मिलेगा।
  • अब आपको 24 घंटे के अंदर नजदीकी SBI के ATM मे जा कर इस पिन को यूज कर के नया अपने पसंद का PIN बना सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि अब आपको पता चल गया होगा कि SBI Debit Card कैसे एक्टिवेट करें? ‘How to Activate SBI Debit Card’, SBI Debit Card का PIN कैसे बनाएं। ‘How to generate SBI Debit Card PIN’. अगर इसके संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं।

Other Trending Post:

2 thoughts on “How to generate SBI Debit Card PIN? | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM का PIN कैसे बनायें?”

Leave a Comment