दोस्तों पिछले हप्ते की बात है, एक मेरे फ्रेंड ने बैंक में चेक जमा किया था। जिसका पैसा 2 या 3 दिन के अन्दर उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाना चाहिए था, लेकिन 5 दिन के बाद भी जब अकाउंट में चेक का पैसा नहीं आया तो वह बैंक जा कर पता किया कि किस वजह चेक का पैसा अकाउंट में नहीं आया।
काफी समय बाद बैंक से पता चला की जल्दबाजी में बह चेक के ऊपर डेट डालना भूल गए थे, जिससे बैंक उनके चेक अमाउंट को अकाउंट में क्रेडिट नहीं किया था।
ऐसा कई बार हमारे साथ भी होता है और जल्दीबाज़ी में हम चेक भरते समय कई सारी गलतियाँ कर देते हैं, जिससे चेक अमाउंट हमारे अकाउंट में सही समय पर क्रेडिट नहीं होता है।
आज हम ऐसी कुछ जरूरी बाते बताने वाले हैं जिन्हें चेक भरते समय आपको ध्यान में रखनी चाहिए जिससे आपके चेक का पैसा सही समय में आपके अकाउंट में क्रेडिट होगा। तो चलिए जानते हैं Cheque kaise bhare?
Cheque जमा करते समय ये गलती कभी ना करें।
जैसे ये मेरे पास HDFC बैंक का चेक है, जो मुझे किसी ने दिया है, तो इसतरह के चेक में पहले से ही नाम, अमाउंट, और देने वाले का सिग्नेचर होता है, इस तरह के चेक पर आपको दो लाइन भी देखने को मिल जाता है जिससे पता चलता है कि यहाँ चेक अकाउंट पेइ है, यानि इस चेक पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट होगा। ऐसे ही चेक लगभग सभी बैंको का होता है।
Cheque kaise bhare?
कई बार चेक के ऊपर Date लिखा होता है, जो Date चेक पर डला होता है उससे तीन महीने तक ही ये वाला चेक Valid होता है। अगर Date नहीं डला है, तो सबसे पहले चेक पर आप Date डालेंगे। इसके लिए आप ब्लू या ब्लैक बॉल पेन का यूज़ करें, कभी भी जेल पेन का यूज़ नहीं करना है।
चेक पर कुछ भी भरते समय आपको ओवर राइटिंग से बचना है, यहाँ लिखते समय Date, Month, Year तीनो को बहुत ध्यान से भरना है।
अब आपको इस चेक के पीछे अपना नाम, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर क्लियर लिखना है साथ में आप सिग्नेचर भी करेंगे। इससे अगर आपके चेक में कोई भी प्रॉब्लम होता है तो बैंक Employee फोन करके इसके बारे में बता सकते है। तो ये जानकारी आपको चेक के पीछे अच्छे से लिखना चाहिए।
चेक पर डिटेल्स भरने के बाद बैंक के तरफ से ऐसा एक Deposite फॉर्म भी मिलता है, जिसके ऊपर चेक की पूरी जानकारी भरनी चाहिए ये वाला फॉर्म दो हिस्सों में होता है, एक चेक के साथ जमा हो जाता है दूसरा बैंक आपको स्टाम्प लगाने के बाद देता है, जिसको संभल कर रखना चाहिए, क्योंकि अगर चेक कही खो जाता है या कोई गड़बड़ी होती है तो यही एक मात्र ऐसा प्रूफ होता है जिस पर आपके चेक की डिटेल रहती है। दोस्तों ये सारी बाते हैं जो आपको चेक जमा करते समय ध्यान रखनी चाहिए।
उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी (Cheque kaise bhare) आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट को शेयर करें। जिससे दूसरों को भी ये जानकारी मिल सके। ऐसे ही जानकारी के लिए हमे Subscribe करें।
यह भी पढे:
2 thoughts on “Cheque kaise bhare | Cheque जमा करते समय ये गलती कभी ना करें।”