जन धन अकाउंट एक ऐसा 0 बैलेंस अकाउंट है जो प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खोला जा सकता है। यह योजना भारत सरकार द्वारा 2014 में बैंकिंग को बढ़ावा देने और निम्न आय वर्ग के लोगों को वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत एलिजिबल व्यक्ति अपने नाम से बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBD) या जन धन अकाउंट खोल सकता हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत जन धन अकाउंट खोलने के लिए खाता धारक की उम्र 10 साल से अधिक की होनी चाहिए। देश के अधिकतर लोग प्रधानमंत्री जनधन योजना में अपना अकाउंट खुलवा चुके है। लेकिन जनधन अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करते है इसके बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है। कई लोग जनधन अकाउंट का बैलेंस चेक कराने के लिए बैंक में जाकर घंटो भर लाइन लगाना पड़ता है। आज हम आप लोगो को जनधन अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करना है, इसके बारे में जानकारी देंगे।
जनधन अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें ?
जनधन अकाउंट का बैलेंस 2 तरीको से पता कर सकते है नीचे दोनों तरीको के बारे में बताया गया है।
- सबसे पहले जनधन अकाउंट का बैलेंस मोबाइल से पता करने के लिए अपने फोन में क्रोम ब्रॉउजर में pfms.nic.in सर्च करेंगे।
- अब Know Your Payment के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- यहाँ पर आपके सामने एक फ़ॉर्म खुलेगा जिसमें Bank का नाम, Enter Your Account Number के बॉक्स में अकाउंट नंबर भरेंगे, और नीचे Enter Your Account Number के बॉक्स में दुबारा अकाउंट नंबर भरें।
- डीटेल भरने के बाद नीचे Captcha Code को भरेंगे।
- अब Send OTP on Registered Mobile No. पर क्लिक करते ही आपके फोन पर एक OTP आएगा, OTP भरते ही आपके मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा, जिसमे आपके जनधन अकाउंट बैलेंस के बारे में बताया जाएगा।
मिस्ड कॉल करके जनधन अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करें।
अगर ऊपर बताये गए तरीके से जनधन अकाउंट का बैलेंस पता नहीं करना चाहते है तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन नंबरों पर मिस्ड कॉल करके भी अपने जनधन अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है। जनधन अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए “18004253800 या 1800112211” पर मिस्ड कॉल करेंगे। मिस्ड कॉल करने के थोड़े देर बाद ही आपके रजिस्टर फोन पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमें जनधन अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा।