आज के समय में PhonePe सबसे बेस्ट इंस्टैंट डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म में से एक है। PhonePe के लगभग 350 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। यह यूजर्स को UPI Payment ऑप्शन के साथ-साथ किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस करने की भी सुविधा देता है। इसी के साथ किसी भी समय PhonePe पर अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हाल ही में PhonePe ने अपने यूजर्स के लिए UPI Activate करते समय और सिक्योर बनाने के लिए अब आधार कार्ड का यूज़ करके OTP ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को पूरा करने का भी आप्शन दिया है। यानी अब आप बिना Debit/ Credit Card के डिटेल्स दिए आधार कार्ड की मदद से UPI Activate करने के प्रोसेस को बड़ी आसानी से पूरा कर सकेंगे।
Digital Payment Platform जैसे – Google Pay, Paytm, Amazon Pay और पहले PhonePe पर भी UPI Activate करने के लिए OTP ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के लिए Debit/ Credit Card के डिटेल्स को देना जरूरी होता है। इसके बाद ही यूजर्स को UPI PIN सेट करने का ऑप्शन आता है। लेकिन अब PhonePe पर UPI Activate करने के लिए आधार कार्ड ओटीपी ऑथेंटिकेशन के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग UPI का इस्तेमाल कर के Digital India का हिस्सा बन सकेंगे।
अगर आप PhonePe पर नए यूजर हैं और अपने आधार कार्ड की मदद से UPI Activate करना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
How to Activate Phonepe UPI Without Debit Card?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से PhonePe App को डाउनलोड करें।
- PhonePe App को ओपन करके इसमें अपना फ़ोन नंबर और ओटीपी डालें।
- इसके बाद My Money पेज के आप्शन पर जाएं और यहां से Payments Methods पर क्लिक करें।
- यहां आपको “Add New Bank Account” का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
- अब उस बैंक को चुने, जिसमें आप UPI Activate करना चाहते हैं। इसके लिए आपका फ़ोन नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना जरूरी है।
- अब PhonePe आपके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करेगा और UPI को अकाउंट से लिंक करेगा।
- अगले स्टेप पर आपसे Debit/ATM कार्ड या आधार कार्ड से प्रोसेस को पूरा करने के लिए पूछा जाएगा। यहां आधार कार्ड वाले आप्शन को सिलेक्ट करना है।
- यहाँ आपको आधार कार्ड के आखिरी छह नंबर दर्ज करने हैं इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, OTP को दर्ज करना है।
- OTP दर्ज करने के बाद आपको UPI PIN सेट करना है इसके बाद PhonePe App पर UPI Activate हो जायेगा।
Other Trending Posts: