डॉरमेंट अकाउंट (Dormant Account) वह अकाउंट होते हैं जो स्पेसिफिक टाइम पीरियड के अंदर इनएक्टिव यानि की बंद हो जाते हैं। एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड कम से कम 12 महीने तक का होता है, अगर कोई अपने अकाउंट में 12 महीने तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं करता है, तो उनका अकाउंट डॉरमेंट हो जाता है, यानी बंद हो जाता है। बैंकों में डॉरमेंट अकाउंट का होना आम बात है। लाख लोगों के अकाउंट बैंको में डॉरमेंट कैटेगरी में चलते हैं। क्योंकि आज के समय में बैंक अकाउंट खोलना काफी आसान हो गया है, ऐसे में काफी लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते हैं और कई ऐसे बैंक अकाउंट होते हैं जिसे ओपन करने के बाद अकाउंट को यूज करना बंद कर देते हैं। ऐसे में अगर 12 महीनों तक कोई अपने अकाउंट को यूज नहीं करता है तो उनका अकाउंट अपने आप डॉरमेंट में चला जाता है यानि बंद हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह जानकारी देंगे कि Dormant Account क्या होता है? किस वजह से आपका अकाउंट डॉरमेंट हो जाता है और अगर आपका भी अकाउंट डॉरमेंट हो गया है तो उसे कैसे वापस एक्टिवेट कर सकते हैं।
Reasons for Dormant Bank Accounts (किस वजह से आपका बैंक अकाउंट डॉरमेंट हो जाता है?)
ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिससे बैंक अकाउंट डॉरमेंट में चला जाता है यानी कि बंद हो जाता है।
- इसमें से सबसे सामान्य कारण यह है कि काई लोग बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद उस अकाउंट को यूज करना बंद कर देते हैं। यानि कि बैंक अकाउंट में कोई भी ट्रैन्सैक्शन नहीं करते हैं।
- दुसरा रीज़न यह हो सकता है की लोग एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट हो जाते हैं जिसके बाद बैंक में नए अड्रेस को अपडेट करना भूल जाते हैं। और उस बैंक अकाउंट को उपयोग करना भी छोड़ देते हैं जिसेके वजह से 12 महीने बाद उनका बैंक अकाउंट अपने आप बंद हो जाता है।
- तीसरा कारण, अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है और उनके फमैली मेम्बर को इनके बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी ना हो तो, बैंक अकाउंट यूज ना होने के कारण 12 महीने के अंदर अपने आप डॉरमेंट हो जाता है।
Impact of Dormant Bank Accounts on Individuals: (अकाउंट डॉरमेंट हो जाए तो बैंक को और अकाउंट होल्डर को क्या नुकसान हो सकते हैं?)
- अगर अकाउंट होल्डर की बात करें तो अगर अकाउंट होल्डर के अकाउंट में फंड है और अकाउंट को यूज ना करे या फिर KYC अपडेट करवा भुल जाए और 12 महीनों के अंदर अगर उसका अकाउंट डॉरमेंट हो जाता है तो उसमें से वह फंड नहीं निकल सकते।
- दूसरा अकाउंट ओपन करने के बाद ऐसे ही छोड़ दिया जाए और उसमें KYC अपडेट न करवाया जाए तो हो सकता है कि आपके अकाउंट पर जो इंटरेस्ट मिल रहा हो उसे बैंक के तरफ से कम कर दिया जाए या अकाउंट पर मिल रहे फायदे को भी कम कर दिया जाए। ऐसे में आप अपने एकाउंट को समय-समय पर अपडेट करते रहें और 12 महीनों के अंदर कोई ना कोई ट्रैन्सैक्शन जरूर करें।
- बैंक अकाउंट डॉरमेंट हो जाने के बाद यानी की बैंक अकाउंट अपने आप बंद हो जाने के बाद बैंक उस अकाउंट को उनक्लेम प्रॉपर्टी घोषित कर देता है और उस बैंक अकाउंट में जितने भी फंड होते हैं वह सरकार को दे दिए जाते हैं। अगर ऐसी कोई स्थिति होती है तो अकाउंट होल्डर को अपने फंड को वापस लाने में बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- अकाउंट डॉरमेंट होने के बाद बैंक को भी काफी नुकसान झेलने पड़ता है, बैंक हर एक अकाउंट के रिकॉर्ड को मेंटेन करके रखता है, उसमें डॉरमेंट अकाउंट भी शामिल होते हैं। ऐसे में डॉरमेंट अकाउंट के रिकॉर्ड को रखने के लिए बैंक को किसी तरीके की रेविन्यू जेनरैट नहीं होती है।
How to Activate Dormant Account (अपने डॉरमेंट अकाउंट के कैसे वापस चालू करें?)
डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक को कान्टैक्ट करें और यह पता करें की किस वजह से आपका अकाउंट एक्टिवेट किया गया है। आप अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में विज़िट करके, कस्टमर करे को कॉल करके या बैंक के ऑफिसियल ईमेल आइडी पर ईमेल भेजकर बैंक से अपने डॉरमेंट अकाउंट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
- एक बार जब आपको पता चल जाए की आपका अकाउंट किस वजह से डॉरमेंट हुआ है तो आगे आप आइडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स की कॉपी बैंक में जमा करें।
- डॉरमेंट अकाउंट को वापस चालू करने के लिए आपको रीसन्ट अड्रेस और कान्टैक्ट जानकारी जैसे फोन नंबर और अपना ईमेल आइडी भी अपडेट करना होगा।
- कई बैंक आपके डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए अकाउंट में ट्रैन्सैक्शन करने को कहते हैं। ऐसे में आप अपने अकाउंट में कुछ अमाउन्ट डिपाज़ट करें।
- बैंक आपके डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए फाइन भी चार्ज करते हैं, अगर ऐसा है तो अपने अकाउंट को वापस एक्टिवेट करने के लिए आपको चार्ज भी देना पड़ सकता है।
इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने डॉरमेंट अकाउंट को वापस एक्टिवेट कर सकते हैं।