FASTag एक ऐसा उपकरण है जो इससे जुड़े प्रीपेड अकाउंट से सीधे टोल पेमेंट करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का यूज करता है। RFID आपके गाड़ी की विंडस्क्रीन पर चिपका होता है और टोल प्लाजा पर बिना रुके कैशलेस टोल टैक्स का पेमेंट करने में मदद करता है।
Federal Bank FASTag के फायदे
- Federal Bank FASTag के मदद से टोल प्लाज़ा के पैसों को आप डिजिटली पेमेंट कर सकते है।
- FASTag Account में कम से कम 100/- रुपये का रिचार्ज कर सकते हैं।
- Cashless payment – FASTag सीधे आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक किए गए अकाउंट से टोल का पैसा कट जाता है।
- Online recharge – FASTag को UPI, Credit / Debit Card, Net Banking or Mobile Banking के माध्यम से Online recharge किया जा सकता है।
- Save on Fuel & Time – FASTag के माध्यम से टोल प्लाजा टेक्स आपके लिंक अकाउंट से ऑटो-डेबिट हो जाता है, जिससे आपके गाड़ी का फ्यूल और आपका काफी समय बचाता है।
- SMS alerts – टोल लेनदेन, कम बैलेंस आदि के लिए रजिस्टर फोन नंबर पर SMS alerts आता रहता है।
Federal Bank FASTag 5 साल के लिए वैध होता है और FASTag को खरीदने के बाद, आपको बस अपनी जरूरत के अनुसार Federal Bank FASTag को रिचार्ज या टॉप अप करना होगा।
FASTag के लिए डॉक्यूमेंट
Federal FASTag बनवाने के लिए नीचे दिए गए ओरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ-साथ ज़ीराक्स डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।
- गाड़ी की RC बुक
- गाड़ी मालिक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
Federal FASTag सेविंग बैंक अकाउंट से लिंक होता है, FASTag लेने के आपको KYC डॉक्यूमेंट जैसे – PAN Card, Aadhaar, Voter ID, Passport, Driving License
FASTag के लिए गाड़ी मालिक का पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ जिस गाड़ी के लिए FASTag लेना चाहते हैं उस गाड़ी की RC जमा करने की जरूरत पड़ती है।
फास्टैग के लिए वन-टाइम जॉइनिंग फीस लगता है जो की टेक्स के साथ 100 रुपये है। ये जो वन-टाइम जॉइनिंग फीस है ये Refundable है, जब आप Fastag बंद करवाते हैं तो ये पैसा वापस मिल जाता है।
Federal Bank FASTag 5 साल के लिए वैध होता है। लेकिन यूज न करने पर 6 महीनों के बाद बैंक RFID टैग को कैन्सल कर सकता है।
Federal Bank FASTag Apply कैसे करें?
इस बैंक से FASTag के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। FASTag के लिए आप ऑनलाइन और ऑफिसियल दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
पहला तरीका – Federal FASTag ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए आप फेडरल बैंक के ऑफिसियल साइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। दूसरा तरीका – Federal Fastag Apply करने के लिए आप टोल प्लाजा या फेडरल बैंक के नजदीकी ब्रांच में बताए गए डॉक्यूमेंट के साथ जा सकते हैं।
Federal Bank Customer Care
- 1800 266 9520 पर कॉल करके कस्टमर केयर से Federal Fastag के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
- [email protected] पर ईमेल कर के भी Federal Fastag के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
- फेडरल बैंक Fastag wallet balance पता करने के लिए अपने रजिस्टर फोन से 9513234422 पर मिस्ड कॉल करें।
FAQ
Fastag wallet balance पता करने के लिए अपने रजिस्टर फोन से 9513234422 पर मिस्ड कॉल करें।
1800 266 9520 पर कॉल करके कस्टमर केयर से Federal Fastag के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Federal FASTag 5 साल के लिए वैध होता है।
Other Trending Posts: