e-PAN Card | e-PAN क्या है? e-PAN कैसे बनवाएं?

ई-पैन क्या है ? e-PAN

अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो आपके पास PAN Card जरूर होगा, या आप PAN Card के लिए आवेदन करने की सोच रहें होंगे। PAN Card के जैसे ही ई-पैन है जो आपके PAN card का इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल रूप है, e-PAN को आयकर विभाग, इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल रूप मे जारी करता है, जिसे आप अपने फोन मे फोटो या पीडीएफ़ के रूप मे सेव कर के रख सकते हैं। इसमें एक क्यूआर कोड होता है जिसमें आपके सारे डीटेल होते हैं जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और आपका फोटोग्राफ। जरूरत पड़ने पर आप क्यूआर कोड रीडर से इस जानकारी को देख सकते हैं।

e-PAN Card कैसे बनवाएं?

अगर आपके पास PAN Card है और आपका फोन नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो आप बड़ी आसानी से फ्री मे e-PAN Card बनवा सकते हैं। e-PAN Card बनाने का सारा प्रोसेस ऑनलाइन होगा।

e-PAN Card Features

  • ई-पैन बनाना बहुत आसान है, सारा प्रोसेस ऑनलाइन है।
  • 10 मिनट के अंदर अपना ई-पैन कार्ड बनवा सकते हैं।
  • फिज़िकल PAN Card जैसा ही ई-पैन कार्ड भी मान्य है।
  • e-PAN Card बनवाने के लिए बस आपका फोन नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • ई-पैन को अपने फोन मे सेव कर रख सकते हैं।
  • e-PAN Card बिल्कुल फ्री है।
e-PAN ऐसे डाउनलोड करें।
  • ब्राउज़र को खोलेंगे और सर्च करेंगे, e-Filing, उसके बाद सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करेंगे।
    इस लिंक पर क्लिक कर भी डायरेक्ट Incometax के अफिशल वेबसाईट पर आ सकते हैं।
  • Show More के बटन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद Instant E-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • Check Status/ Download PAN के नीचे Continue ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अब अपने आधार नंबर को भरेंगे।
  • आधार कार्ड के साथ जो नंबर लिंक है उसपर एक OTP आएगा, उस OTP को भरेंगे।
  • अब आप अपना e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगर आपका e-PAN आधार कार्ड से लिंक है तो e-PAN आपकी आईडी पर प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें:WhatsApp Disappearing Message फीचर क्या है, कैसे यूज करें।

आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की e-PAN Card कैसे डाउनलोड करना है, ई-पैन कार्ड के फीचर क्या है। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!